Khane mein baal nikalna: रोजाना की दिनचर्या में हम कई तरह के काम करते हैं जो हमारे लिए जरूरी होती है. कई बार वे काम करते वक्त ऐसी कुछ घटना हो जाती है जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर पाते. ज्योतिष शास्त्र में कुछ घटनाओं को शुभ और कुछ घटनाओं को शुअभ माना जाता है. उसी में से एक है खाना खाते वक्त खाने से बाल का निकलना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाना खाते वक्त कभी कबार बाल का निकलना आम बात होती है. लेकिन हमेशा खाते वक्त खाने में से बाल का निकलना अशुभ संकेत माना जाता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि खाने में बार-बार बाल का निकलना क्या संकेत देता है. 


साल की सबसे बड़ी एकादशी पर कर लें ये काम, लगेगा पैसों का अंबार
 


खाने में बाल का निकलना देता है ये संकेत


- शास्त्रों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के खाने में बार-बार बाल निकल रहा है तो ये धन हानि या आने वाले किसी बड़े संकट की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही ये व्यक्ति के जीवन में बढ़ने वाली नकारात्कता को भी दर्शाता है. ऐसे व्यक्ति को सतर्क हो जाना चाहिए और किसी भी तरह के लेनदेन से बचना चाहिए.


- शास्त्रों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के खाने में बार-बार बाल निकल रहा है तो ये राहु के दुष्प्रभाव का संकेत भी होता है. राहु के दुष्प्रभाव से व्यक्ति की मानसिक स्थिति खराब होती चली जाती है. व्यक्ति भ्रम में जीने लगता है इसके साथ ही व्यक्ति छल, कपटी होता है और अपना नाश कर लेता है.


Success Astro Tips: मेहनत के बाद भी इन राशियों को नहीं मिल रही है सफलता, धारण करें ये माला; जल्द मिलेगी कामयाबी
 


- शास्त्रों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के खाने में बार-बार बाल निकल रहा है तो ये इस बात का संकेत भी होता है कि आपका स्वास्थ्य बिगड़ने वाला है. ऐसे व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. 


- शास्त्रों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के खाने में बार-बार बाल निकल रहा है तो ये पितृदोष का संकेत भी होता है. वहीं पितृपक्ष के दौरान यदि ये घटना हो रही है तो ये इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आपके पितर आपसे नाराज है. ऐसे व्यक्ति को पितरों की शांति के लिए पूजा-पाठ करवाना चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)