Jade Stone: रत्न शास्त्र में जेड स्टोन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे ड्रीम स्टोन भी कहा जाता है. इस रत्न को धारण करने से बहुत ही लाभकारी स्थिति बन जाती है. जो भी व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है उसकी आर्थिक स्थिति बहुत जल्द मजबूत हो जाती है. इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है तो उसकी एकाग्रता में वृद्धि होती है. जेड स्टोन को पन्ना रत्न का उपरत्न भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जेड स्टोन मिथुन और कन्या राशि के जातक पहन सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों राशि के स्वामी बुध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुड लक के लिए धारण करते हैं ये स्टोन


जेड स्टोन को धारण करने वाले लोग इसे गुड लक के लिए पहनते हैं. एक जेड स्टोन आपके कई उलझे हुए काम भी सुलझा सकता है. जेड स्टोन के धारण करने से कुंडली के कई सारे दोष भी कट जाते हैं. ये स्टोन फिल्मी सितारों के उंगलियों की शोभा बढ़ाते दिख जाता है. फिल्मी दुनिया के लोग इस स्टोन को अपने लक के लिए धारण करते हैं.


जेड स्टोन पहनने के फायदे


मान्यता है कि जेड स्टोन धारण करने से निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती है. ऐसे में आप कम समय में सही फैसला ले सकते हैं. जेड स्टोन धारण करने के बाद इंसानी दिमाग सही और गलत का चुनाव बहुत जल्द कर लेता है. माना जाता है कि यह स्टोन अपने स्वामी को आय के साधनों में वृद्धि करवाता है. ऐसे में जो भी व्यक्ति इस स्टोन को धारण करता है उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत हो जाती है.


बुद्धि का होता है विकास


जेड स्टोन पहनने के कई फायदें तो हैं ही जिनमें से एक और फायदा है आपके बुद्धि का विकास. इस रत्न को धारण करने से इंसान को काम करने में मन लगता है और एकाग्रता भी बढ़ती है. ऐसे में जब एकाग्रता बढ़ती है तो काम में गलतियों की संभावना कम हो जाती है. जिससे कर्मचारी को विशेष लाभ भी हासिल होता है.


घर में आती है खुशहाली


घर की खुशहाली के लिए बहुत मेहनत करने के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिल पाती है. कई बार ऐसा कुंडली में ग्रहों की दशा खराब होने की वजह से भी ऐसा होता है. इसकी वजह से जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. रत्न शास्त्र के मुताबिक कुछ विशेष रत्न कुंडली में ग्रहों के शुभ प्रभावों को बढ़ाने का काम करते हैं. इनके प्रभाव से कुंडली के दोष भी खत्म होते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)