Cancer horoscope 2024 in hindi: कर्क राशि वालों के लिए साल 2024 खुशियां, लाभ भी देगा. वहीं शनि की ढैय्या के चलते कुछ समस्‍याएं भी झेलनी पड़ सकती हैं. इंदौर के ज्‍योतिषाचार्य पंडित हिमांशु राय चौबे बता रहे हैं कि कर्क राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा. करियर में तरक्‍की करने, वाहन-संपत्ति खरीदने के लिए कौनसा समय शुभ रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क करियर राशिफल 2024 - कर्क राशि वालों के लिए करियर की दृष्टि से वर्ष का आरंभ संतोषजनक रहेगा. बृहस्पति का दसवें घर में और सूर्य, मंगल का छठे घर में होना आपको नौकरी में स्थिरता प्रदान करेगा. सभी तरफ से आपको आपकी प्रशंसा सुनने को मिलेगी. 1मई को बृहस्पति का ग्यारहवें घर में जाना आपको नौकरी में प्रमोशन दिला सकता है. सैलेरी बढ़ने की प्रबल संभावना है, जिससे आपको खुशी मिलेगी. ग्रहों की स्थिति के अनुसार अप्रैल 2024 से जून 2024 के बीच स्थान परिवर्तन की संभावना है. हो सकता है कि आपकी नौकरी में बदलाव हो.


2024 में संपत्ति - वाहन खरीदने का शुभ समय- मई 2024 से जून 2024 के बीच में आपके चौथे घर के स्वामी शुक्र अपनी उच्च राशि में रहेंगें, यह समय आपके लिए वाहन खरीदने का सबसे उपयुक्त समय रहेगा. वहीं जनवरी 2024 से मार्च 2024 के बीच हो सके तो वाहन ना खरीदें क्योंकि इस दौरान दुर्घटना की संभावना बन सकती है.


संपत्ति खरीदने के हिसाब से साल 2024 की शुरुआत अच्छी रह सकती है. यह संपत्ति किसी धार्मिक स्थल पर और खूबसूरत जगह पर होने की संभावना है. अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच आप संपत्ति खरीदने- बेचने से बड़ा लाभ कमा सकते हैं.


आर्थिक राशिफल 2024- वर्ष की शुरुआत आर्थिक मामलों में थोड़ी कमजोर रहेगी लेकिन बाद में अच्छी आमदनी के योग बनेंगें. छठे घर में सूर्य और मंगल और आठवें घर में शनि की उपस्थिति आपके खर्चों में वृद्धि करेगी. जरुरत पड़ने पर आपके भाई-बहन आपको आर्थिक मदद करेंगें. जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक किसी भी तरह के निवेश से बचें. शेयर बाजार में निवेश के लिए जून तथा जुलाई 2024 का समय अच्छा है. सिंतबर 2024 तथा अक्टूबर 2024 में आपको सरकारी क्षेत्र से धन लाभ की संभावना है. 


कर्क लव राशिफल 2023- बुध और शुक्र दोनों ग्रहों की पांचवे घर में उपस्थिति आपकी प्रेम ऊर्जा में वृद्धि करेगी. आप रिश्तों में आनंद का अनुभव करेंगे. शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी लेकिन मार्च 2024 से जुलाई 2024 का समय कुछ तनाव भरा रहने की संभावना है. 


कर्क स्वास्थ्य राशिफल 2024- वर्ष के आरंभ के कुछ महीनों में आपको स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. बुखार और सिरदर्द जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. मार्च तथा अप्रैल के महीनों में मंगल शनि के साथ आठवें घर में होंगें, इस समय आपको वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस समय आपकी किसी पुरानी बीमारी के इलाज के लिए सर्जरी भी हो सकती है. मंगल-राहु का अंगारक योग आपको आपके पिता के स्वास्थ्य की ओर से चिंता दे सकता है. जुलाई के बाद से आपका स्वास्थ्य अनुकूल हो जाएगा और वर्ष के अंत में आपको स्वास्थ्य लाभ होगा. किसी भी छोटी शारीरिक समस्या को नजरअंदाज न करें, तुरंत डॉक्टर की सहायता लें.


उपाय- रोजाना हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. साथ ही समस्‍याओं से बचने के लिए जन्मदिन और विशेष अवसरों पर रुद्राभिषेक कराएं. 


सावधानियां- शनि 2024 में भी कुंभ राशि में रहेंगे, इससे कर्क राशि पर शनि के ढैय्या का प्रभाव बना रहेगा. लिहाजा इन जातकों को कुछ मामलों में वर्ष 2024 में सावधानियां रखना चाहिए. जैसे अपने इमोशंस पर काबू रखें और गुस्‍से से बचें. आत्मविश्वास में कमी रह सकती है, लिहाजा खुद को प्रेरित रखने की कोशिश करें. परिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने और स्थान परिवर्तन होने की भी संभावना बन रही है.