Lucky Zodiac Sign Today on 31 December 2024: आज साल 2024 का आखिरी दिन है और इसका समापन मंगल से हो रहा है. इसके साथ ही आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि भी है. मंगलवार के कारक ग्रह मंगल देव माने जाते हैं. वे साहस-शौर्य और बुद्धिबल के प्रतीक हैं. इस दिन को भगवान हनुमान की आराधना के लिए समर्पित माना जाता है. संयोग से आज जब सब लोग वर्ष के आखिरी दिन को विदाई दे रहे हैं तो आज त्रिपुष्कर और ध्रुव समेत कई शुभ योग भी बन रहे हैं. आज पूर्वाषाढ़ नक्षत्र भी बन रहा है. इन शुभ योगों के आशीर्वाद से कन्या कुंभ समेत 3 राशियों को बहुत फायदा होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि 31 दिसंबर का दिन आज किन-किनके लिए भाग्यशाली रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 दिसंबर 2024 को किन राशियों को फायदा?


कुंभ राशि


आज साल के अंतिम आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है. अगर आज आप शेयर बाजार या सरकार की किसी अन्य स्कीम में निवेश करते हैं तो इससे आपको फायदा होने के आसार हैं. आपको अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. बिजनेस में कोई बड़ा सौदा आपको मिल सकता है, जिससे आपका मुनाफा काफी बढ़ जाएगा. आपकी रोमांटिक लाइफ बहुत बढ़िया रहेगी और आप पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं. 


कन्या राशि


आज आपकी सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी. आस-पड़ोस के साथ मिलकर कोई धार्मिक आयोजन कर सकते हैं. आप वाहन खरीदने का प्लान कर सकते हैं या प्लॉट खरीदने के लिए जमीन देखने जा सकते हैं. पीटीएम में आपके बच्चों के अच्छे अंक आएंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. आपका मन आध्यात्म की ओर बढ़ेगा. आप मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करेंगे. साथ ही जरूरतमंदों को दान भी कर सकते हैं. 


मकर राशि


इस राशि के जातकों पर आज बजरंग बली की खूब कृपा बरसेगी. लंबे समय से अटके उनके काम आज पूरे हो सकते हैं. आपके घर आज खास रिश्तेदार या पुराने मित्र का आगमन हो सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी मिलेगी. आप दोस्तों के साथ आज बाहर घूमने जा सकते हैं. ऑफिस में आज आप मिनी पार्टी कर सकते हैं. लव पार्टनर की ओर से आपको खूबसूरत गिफ्ट मिल सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)