Makar Sankranti 2025 Do-Donts Hindi: मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव का मकर राशि में प्रवेश होता है और इसी दिन से दिन बड़ा होने लगता है. इस पर्व का पूरे भारत में बड़ा महत्व है, विशेष ये है कि इसी पर्व के साथ सभी शुभ कार्य या आयोजनों की शुरुआत कर दी जाती है. मकर संक्रांति को उत्तरायण ने नाम भी कहा जाता है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं और सूर्य भगवान की आराधना करते हुए ध्यान दान भी करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन से काम भूलकर भी नहीं करें
ध्यान दें कि मकर संक्रांति पर क्या करना है ये तो लोगों को पता होता है लेकिन इस शुभ दिन पर कौन से काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए (क्या करें और क्या ना करें), इस बारे में कम लोगों को ही पता है. ऐसे में आइए जानें कि मकर संक्रांति पर क्या न करें?
 
मकर संक्रांति के दिन क्या ना करें? (Makar Sankranti 2025 Don'ts)
मकर संक्रांति के शुभ दिन पर मन में नकारात्मक सोच न रखें.
मकर संक्रांति के दिन किसी भी तरह के विवाद या झगड़े से खुद को दूर रखें. 
मकर संक्रांति पर अहंकार करना, क्रोध करना और दूसरों को अपमानित करना, ये आपके कमाए अच्छे कर्मों के पूण्य को कम कर सकते हैं, ऐसे में ऐसी गतिविधियों से बचें. 


मकर संक्रांति के दिन इन गलतियों को करने से बचें
मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी मांसाहार न करें. जीवन में नकारात्मकता फैल सकती है.
नशे का सेवन मकर संक्रांति के दिन वर्जित माना गया है. सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
मकर संक्रांति के दिन गलती से भी बिना स्नान के भोजन ग्रहण न करें. मान्यता है कि इस तरह से भोजन करना अनाज को अशुद्ध और जहर के समान कर देता है.
मकर संक्रांति के दिन दान के रूप में किसी को भी भूलकर तेल का दान न करें. मकर संक्रांति के दिन तेल का दान अशुभ माना गया है. मान्यता है कि तेल का दान करने से घर में बीमारियां व नकारात्मकता फैल सकती है. 
मकर संक्राति के दिन सफेद चावल दान में न दें. नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची का दान भी वर्जित है.
मकर संक्रांति के दिन चौखट पर ब्राह्मण और जरूरतमंद को बिना दान दिए न लौटाएं. ऐसा करना आपको पाप का भागी बना सकताे है.


अब ये भी जान लें कि मकर संक्रांति पर क्या करें? (Makar Sankranti 2025)
मकर संक्रांति के दिन सुबह जल्दी उठना और पूजा करना अति शुभ माना गया है. ऐसे में इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बद सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से सेहत संबंधी लाभ के साथ ही घर में समृद्धि का प्रवेश होता है. तिल, गुड़, अन्न, कपड़े और कम्बल का इस दिन जरूरतमंदों में दान करें. ऐसा करना आपके घर को तनाव से दूर रख सकता है. इस दिन खिचड़ी बनाएं और लोगों में बांटें, ऐसा करना घर में समृद्धि ला सकता है. अगर हो सके तो पास की नदी या गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियों में जरूर डुबकी लगा आएं. इससे आपके पापों का नाश तो होगा ही साथ ही मन को शांति भी मिलेगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)