Mangal Uday 2024: 16 जनवरी को मंगल उदय से होगा 12 राशियों पर असर, जानें किसके बढ़ेंगे खर्चे और किसकी खुलेगी किस्मत
Mangal Uday: मंगल का उदय होना आपके सफल जीवन की ओर संकेत करता है, क्योंकि अब वह पूर्ण रूप से अपना फल दे पाएंगे. इससे 12 राशियों पर असर पड़ेगा.
Mangal Uday 2024: सेनापति मंगल धनु राशि में 16 जनवरी को अस्त से उदित होने जा रहे हैं. मंगल आपको समस्याओं से लड़ने की शक्ति नेतृत्व करने की क्षमता और रणनीति बनाने की समझ प्रदान करते हैं मंगल का उदय होना आपके सफल जीवन की ओर संकेत करता है, क्योंकि अब वह पूर्ण रूप से अपना फल दे पाएंगे. इससे 12 राशियों पर असर पड़ेगा. आइए जानते हैं.
मेष राशि
मंगल भाग्य के साथ में उदित होंगे. प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक परिस्थितियों का निर्माण करेंगे. ऊर्जा का संचार होगा. आध्यात्मिक उन्नति को और बढ़ावा मिलेगा. मन मस्तिष्क में ईश्वर के प्रति आस्था का उदय होगा, जिसके कारण आपके आसपास का वातावरण बेहद पॉजिटिव रहेगा. करियर में नई जिम्मेदारियों से शुरुआत हो सकती है.
वृष राशि
नौकरी से संबंधित मामलों में चुनौतियां बढ़ सकती हैं. एक से अधिक प्रोजेक्ट पर कार्य करना पड़ सकता है. मानसिक दबाव रहेगा, ऐसे में आप कार्य को मैनेज करते चलेंगे तो इससे बच सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी खर्च मुख्य रूप से परेशान करेंगे, इसके अलावा संतान की शिक्षा पर भी बड़ा खर्च होगा. घर के बुजुर्ग व्यक्तियों के सानिध्य में रहकर उनकी सलाह पर काम करना लाभकारी रहेगा.
मिथुन राशि
इस राशि वालों को यात्राओं के द्वारा ऑफिस और कारोबार में ग्रोथ मिलेगी. सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा, जो लोग टीम वर्क में काम करते हैं, उन्हें अब टीम का पूर्ण सपोर्ट मिलेगा. पारिवारिक रिश्तों की बात करें तो परस्पर घर के माहौल को शांति में बनाते हुए बढ़ते रहें. पेट से संबंधित मामलों में सतर्कता बरतनी होगी.
कर्क राशि
मंगल आपकी कुंडली के छठे स्थान में उदित होंगे. स्वास्थ्य के मामलों में अधिक सतर्कता बरतनी होगी. ऊर्जा और उत्साह बीमारियों को आपसे दूर रखेगा. अनावश्यक कर्ज आदि से बचना लाभकारी साबित होगा. मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को यदि काम में वॉरनिंग मिल रही है तो अलर्ट हो जाएं, नहीं तो जॉब छोड़नी पड़ सकती है. व्यापारियों को मार्केट प्रेजेंटेशन को सुधार की जरूरत है, तभी आप आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे.
सिंह राशि
इस समय आप अच्छा फाइनेंशली ग्रोथ करेंगे. यदि आप निवेश का मन बना रहे हैं, तो भूमि या मकान में में निवेश करना चाहिए. परिवार में शुभ कार्यों से मन प्रसन्न रहेगा. ध्यान रहें ऐसे माहौल में पारिवारिक विवाद न होने पाएं. आध्यात्मिक गतिविधियों में रुझान बढ़ेगा. उच्चाधिकारी आपकी योग्यता और स्किल बढ़ता देख सैलरी में इंक्रीमेंट या प्रमोशन दे सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों की कुंडली के चौथे स्थान पर मंगल उदित होने जा रहें हैं. प्राइवेट अथवा सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, नहीं तो संबंध बिगड़ सकते हैं. गलत फाइनेंशियल डिसीजन लेने की स्थिति में नुकसान की आशंका है. हाई बीपी के मरीजों को दिनचर्या में गड़बड़ी नहीं करनी है, हल्का भोजन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि के व्यक्ति को विशेष रूप से लाभ मिलने जा रहा है. करियर में प्रोस्पेक्टिव देखने को मिलेंगे. व्यापारिक मामलों में अनुभवी व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे जिनका गाइडेंस आपको लाभ दिलाएगा. कुशल टीम का हिस्सा बन सकेंगे. खर्च कम होंगे क्योंकि यह समय अनावश्यक खर्चों को रोककर बैंक बैलेंस को बढ़ाना है. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, छोटे भाई-बहनों का मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि
मंगल करियर संबंधित से मामलों में अधिक मेहनत कराने वाले हैं. सभी से सौम्यता से बात करनी चाहिए, वैसे तो मंगल कई दिनों से इस स्थान में रहकर वाणी तो तीखा बना रहें हैं लेकिन अब पूर्ण ऊर्जा प्राप्त करने के बाद वाणी को और तीव्र कर सकते हैं. नई बिज़नेस रणनीतियों को सिखाने में ध्यान केन्द्रित करना होगा, और अधिक से व्यापार का कुछ धन बचाकर चलने की सलाह है.
धनु राशि
इस टाइम पीरियड में आप बिजनेस टूर करेंगे. नए-नए क्षेत्रों को एक्सप्लोर करने पर जोर देना चाहिए. दूसरे शहरों और राज्यों में नए ग्राहक को तलाशना चाहिए, सफलता हाथ लग सकती है. क्रोध पर कंट्रोल रखना होगा, और मंगल की पूर्ण ऊर्जा को अपने कार्य पर लगाना चाहिए. आपकी छवि लोगों से प्रशंसा दिलाएंगी. परिवार के साथ कम्युनिकेशन गैप और मिस अंडरस्टैंडिंग रिश्तों में दूरियां ला सकती है.
मकर राशि
मंगल धनु राशि में उदय होने जा रहे हैं. यह मकर राशि वालों के लिए यात्रा और खर्च का स्थान है, ऐसे में खर्च बढ़ेंगे और यात्राएं भी अधिक होगी.विदेशी भूमि से जुड़ा आपका कोई स्टार्टअप है तो लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें रहेगी, यात्रा के दौरान चोट-चपेट लगने की आशंका है. जिन लोगों को रक्त से संबंधित दिक्कतें हैं वह रूटीन चेकअप अवश्य कराएं.
कुंभ राशि
लाभ के स्थान में उदित होने से कुंभ वालों को कम मेहनत में ज्यादा परिणाम मिल पाएगा. यदि कोई बिजनेस स्टार्ट करने का विचार बना रहे हैं तो कोई न कोई मदद के लिए आगे आ सकता है. युवा मल्टीनेशनल प्राइवेट सेक्टर में अच्छी सैलरी पर अप्वाइंट हो सकते हैं. रिश्तो को आप कुशलता से संतुलित करेंगे, बड़े भाई के साथ अच्छी बनेगी.
मीन राशि
मीन राशि बैंक बैलेंस और भाग्य के स्वामी मंगल करियर के स्थान में उदित होने जा रहे हैं. करियर में पकड़ मजबूत होगी,साथ ही मेहनत को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. पैतृक व्यापार करने वालों को पिता व पिता तुल्य का सहयोग प्राप्त होगा. लगातार बैठे रहने से रीढ़ की हड्डियों पर नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है, इसको ठीक रखने के लिए कुछ देर वॉक और योग अवश्य करें.