Mohini Ekadashi Horoscope: आज 19 मई, रविवार को मोहिनी एकादशी है. इसी दिन भगवान विष्‍णु ने मोहिनी रूप रखकर असुरों से अमृत को बचाया था और देवताओं को अमृत पान कराया था. मोहिनी एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्‍णु की पूजा करने से कई यज्ञ करने जितना फल मिलता है. उस पर आज मोहिनी एकादशी पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहिनी एकादशी पर शुभ योग और पूजा मुहूर्त 


पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि 18 मई, 2024 की सुबह 11:23 मिनट पर प्रारंभ हो चुकी है और 19 मई, 2024 की दोपहर 01:50 मिनट पर समाप्‍त होगी. उदयातिथि के आधार पर मोहिनी एकादशी व्रत 19 मई 2024 को रखा जाएगा. मोहिनी एकादशी पर अमृत योग, सिद्धि योग और वृषभ राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. ये योग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकते हैं. वहीं मोहिनी एकादशी व्रत का पारण कल 20 मई, सोमवार को द्वादशी तिथि पर सुबह 05:28 से 08:12 तक किया जा सकेगा.  
  
इन राशियों के शुरू होंगे अच्‍छे दिन 


आज 19 मई को बुध गोचर हो रहा है. बुध राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इससे वृषभ राशि में सूर्य, गुरु और बुध की युति से त्रिग्रही योग बन गई है. क्‍योंकि सूर्य और गुरु पहले से ही वृषभ राशि में हैं. इन ग्रहों का मिलन 6 राशि वालों के लिए बेहद शुभ हैं. 


मिथुन राशि: शादीशुदा लोगों के लिए जीवन खुशियों से भरपूर होगी. वर्कप्‍लेस में लाभ होगा. कारोबार में डबल मुनाफा होगा. 


कर्क राशि: कारोबारियों को यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जमकर फायदा होगा. नौकरी में लाभ होगा. पैसा मिलेगा. 


सिंह राशि: करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए यह बेहद शुभ समय है. धन लाभ होगा. 


तुला राशि: भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नई गाड़ी, घर खरीद सकते हैं. बीमारियां खत्‍म होंगी. जीवन में खुशियां बढ़ेगी. प्रमोशन मिलेगा. 


वृश्चिक राशि: यह समय वरदान की तरह है. करियर में बदलाव होगा. आय बढ़ेगी. विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा. 


कुंभ राशि: आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. धन लाभ होगा. करियर में आगे बढ़ेंगे. कारोबार अच्‍छा चलेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)