Mor Pankh In Book: हिंदू धर्म में मोरपंख को बहुत शुभ मानते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख प्रिय आभूषण माना जाता हैं. इसके अलावा मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, इंद्र भगवान, कार्तिकेय, गणेश भगवान को भी मोरपंख बेहद प्रिय है. कई लोगों को आपने घर में मोरपंख रखते देखा होगा. कहते हैं कि घर में मोरपंख रखने से नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा लोग मोरपंख को अपनी किताब में भी रखते हैं, क्या आपने सोचा है कि मोरपंख को किताब में रखने का क्या कारण हो सकता है, तो आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किताब में रख लें मोरपंख 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किताब में मोरपंख रखना शुभ होता है. इससे छात्र का मन पढ़ाई में लगता है. कहते हैं इससे ज्ञान बढ़ता है अज्ञान दूर होता है. 


- मान्यता है कि देवी सरस्वती को भी मोरपंख बेहद प्रिय माना जाता है इस कारण भी किताब में मोरपंख रखने से विद्या की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है.


- मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण को भी बेहद प्रिय माना जाता है. इसलिए किताब में मोकपंख रखने से कृष्ण भगवान का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है और छात्र को सफलता प्राप्त होती है.


- कहते हैं मोरपंख को किताब में रखने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मकता आती है जिससे पढ़ाई में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है.


मोरपंख रखने से पहले कुछ बातों को विशेष ध्यान रखें


- मोरपंख को रखते समय ध्यान रखें कि ये किताब में मुड़े नहीं. इसे ध्यान पूर्वक किताब के अंदर रखें. 
- मोरपंख रखते से पहले इसे एक बार अच्छे से देख लें कि इसके पंख पूरे हो और टूटे न हो. खंडित मोरपंख किताब में रखना अशुभ होता है. इसका उल्टा परिणाम दिखने लगता है और नकारात्मकता बढ़ती है.


- मोरपंख यदि किताब से गिर जाएं तो इसे गंगाजल से धोकर फिर किताब में रखें. नीचे गिरा हुआ मोरपंख अशुद्ध हो जाता है इसलिए इसे गंगाजल से साफ जरूर करें.