Naukri ke Upay: पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद नौकरी न मिलना बहुत ही कष्टकारी होता है. हर युवा तो चाहता ही है कि अब उसे मनमाफिक जॉब मिल जाए, उनके माता-पिता और परिवारजन भी यही इच्छा रखते हैं कि उसे नौकरी मिले और फिर शादी विवाह आदि के संस्कार भी समय से संपन्न हों. जो युवा रोजगार के लिए परेशान हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है तो उन्हें कुछ उपाय जरूर आजमाने चाहिए जो नौकरी दिलाने में अचूक साबित होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1.27 दिनों तक करें ये उपाय


थोड़ा सा गेहूं का आटा लें और उसे दूध से गूंथे, चाहें तो बहुत थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं. अब इस आटे की 108 छोटी छोटी गोलियां बना लें और किसी ऐसी नदी या तालाब में जाएं जहां पर मछलियां हों. आटे की पहले से बनायी गयी गोलियों को एक एक कर तालाब में सीताराम-सीताराम बोलते हुए मछलियों को खाने के लिए छोड़ते जाएं. इस क्रम को 27 दिनों तक करना है, हो सकता है आपके पास नौकरी के लिए बीच में ही कॉल आ जाए लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद प्रभु का धन्यवाद देते हुए खत्म करना है. 


 


2. पीली वस्तु का दान


यदि काफी प्रयास करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पा रही है या कोई न कोई बाधा आ जाती है तो किसी मंदिर में प्रत्येक गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान देना शुरु कर दें और रोज सुबह घास पर नंगे पांव चलें. इस क्रम को पांच या सात गुरुवार तक जारी रखना चाहिए. ऐसा करने से आपको शीघ्र ही नौकरी मिल सकेगी. 


 


यह भी पढ़ें: Shadi ke Upay: बेटी की शादी में परेशानी या ससुराल वालों से आए दिन होती है खटपट, करें ये चूड़ियों के उपाय, दूर होगी बाधा


 


3.शुक्रवार के दिन करें ये उपाय


नौकरी मिलने में बाधा आने पर किसी ताले की दुकान से शुक्रवार को स्टील का ताला बिना जांचे और खोले खरीदकर ले आएं. शुक्रवार की रात में उसे अपने बेडरूम में रखें और सुबह जाग कर स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर किसी मंदिर में चाबी सहित रख आएं. जब भी कोई दूसरा व्यक्ति उसे खोलेगा तो आपकी किस्मत का बंद ताला खुल जाएगा और नौकरी संबंधी परेशानी दूर हो जाएगी.     


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)