Number 6 people Nature: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष भी व्यक्ति के भविष्य की गणना करता है. व्यक्ति की जन्म तिथि के अनुसार ग्रह-नक्षत्र व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालते हैं. किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्म तिथि के आधार पर निकाला जाता है. हर मूलांक का स्वामी ग्रह निर्धारित है. उसी के मुताबिक व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य आदि के बारे में जाना जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 होता है. व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर उसकी खूबियां और उनके जीवन से जुड़ी कई अहम बातों को जाना जा सकता है. जानें मूलांक 6 के लोगों का नेचर और भविष्य के बारे में. 


Shani Upay: दंडदाता के प्रकोप से बचने के लिए आज शाम करें ये काम, शनि देव के सामने खड़े होकर करें ऐसा

 
मूलांक 6 के जातकों का स्वामी ग्रह 


अंक ज्योतिष में 1 से 9 मूलांक तक के बारे में गणना की जाती है. किसी भी जातक का मूलांक जानने के लिए उसकी जन्म तिथि का जोड़ उसका मूलांक कहलाता है. मूलांक 6 के लोगों का स्वामी ग्रह शुक्र है और इसे प्रेम और शांति का प्रतीक माना जाता है. ये जातक देखने में बहुत ही सुंदर और प्रभावशाली होते हैं. ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इन्हें बुढ़ापा देर से आता है. पहली ही नजर में सामने वाले व्यक्ति को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना देते हैं. इन्हें कला से काफी प्रेम होता है. 


एक-सी नहीं रहती आर्थिक स्थिति


अंक ज्योतिष में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जाना जा सकता है. मूलांक 6 के लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा एक जैसी नहीं रहती. इनकी आय कम होती है और व्य्य ज्यादा. हालांकि, ये मेहनती होते हैं और मेहनत से धन कमा लेते हैं. परिवार में इन्हें भाई-बहनों के साथ मतभेदों का सामना करना पड़ता है. इन लोगों की दोस्ती जल्दी हो जाती है. और दोस्ती निभाने में भी पीछे नहीं रहते. 


Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी ने बताया सुबह समय से उठने का ये तरीका, अपनाते ही जिंदगी में आएगा बदलाव
 


इन क्षेत्रों में कमाते हैं नाम


मूलांक 6 के जातक कला, आभूषण, वस्त्र, आदि से जुड़े कामों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. साथ ही, ये फिल्म, नाटक, संगीत,रंगमंच के साथ सोना-चांदी या हीरे से जुडे़ कामों में भी नाम कमा सकते हैं. ये सब क्षेत्र इनके लिए शुभ होते हैं. शरीरिक रूप से मजबूत होते हैं. स्वास्थ का भी साथ मिलता है. हालांकि, शुगर, शुक्राणु और हृदय संबंधित रोग इन्हें परेशान कर सकते हैं.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)