Which Direction Should Panchmukhi Hanuman Face: सुख और दुख, जीवन के अनिवार्य पहलू हैं. दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो इन दोनों स्थितियों से बच सका हो. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक वक्त ऐसा जरूरत आता है. जब उसे अंतहीन दुख घेर लेते हैं और वह निराशा के सागर में डूब जाता है. उसे उन समस्याओं से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझता. असफलताएं लगातार उसे परेशान करती हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, जीवन में जब कभी ऐसी स्थिति आ जाए तो व्यक्ति को शांत हो जाना चाहिए और धैर्य बरतते हुए कुछ खास वास्तु उपायों का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए. आज हम आपको पंचमुखी हनुमान मंदिर के ऐसे ही खास उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपके जीवन  में सफलताएं अपने आप कदम चूमने लग जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में लगाएं पंचमुखी हनुमान की तस्वीर या प्रतिमा


वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप जीवन में बार-बार असफलताओं का सामना कर रहे हैं. करियर की दौड़ में काफी पिछड़ गए हैं. आपका बिजनेस उम्मीदों के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो तो आप अपने घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगा लें. ऐसा करने से घर में पसरी नकारात्मक ऊर्जा दूर भाग जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. तस्वीर लगाने से बजरंग बली हर वक्त आपके घर में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे और आपकी तरक्की की राह में रोड़ा बनी हुई सभी बाधाओं को दूर करना शुरू कर देंगे. वे किसी भी विपत्ति या दरिद्रता को आपके घर में प्रवेश नहीं करने देंगे. 


पंचमुखी हनुमान के पांच मुख का महत्व


पंचमुखी हनुमानजी के सभी पांच मुख का अपना अलग महत्व है. उनके सभी पांच मुख अलग-अलग दिशाओं में होते हैं. उनका वानर मुख दुश्मनों पर अपने भक्तों को विजय दिलाता है. जबकि पश्चिम दिशा में भगवान का गरुड़ मुख है जो साधक के जीवन में आने वाली रुकावटों व परेशानियों को दूर करते हैं. बजरंग बली का वराह मुख उत्तर दिशा में है जो साधक को प्रसिद्धि और शक्ति देते हैं. दक्षिण दिशा की ओर उनका नरसिंह मुख है, जो साधक को भयमुक्त करते हैं. उनका आकाश की दिशा में अश्व मुख है, जो साधक की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.


पंचमुखी हनुमान की तस्वीर के लिए सही दिशा


वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को स्थान दें तो घर में किसी भी बुरी शक्ति का प्रवेश नहीं हो पाएगा. घर पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर इस तरह लगाएं, जिसमें वे दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हों. वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि दक्षिण दिशा से ही सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. पंचमुखी हनुमान जी के चित्र को घर की दक्षिण दिशा में लगाएं. पंचमुखी हनुमान घर से सुख-समृद्धि जाने नहीं देंगे. घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में अगर आप पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाते  हैं तो घर का बुरा से बुरा वास्तुदोष भी समाप्त हो जाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)