Aaj ka Rashifal: गुरु के घर में चंद्रमा की उपस्थिति, इन राशियों के जातक की खुल जाएगी किस्मत

Aaj ka Rashifal By Shashishekhar Tripathi: 2 दिसंबर के दिन धृति योग और ज्येष्ठा नक्षत्र है जोकि मूल श्रेणी के अंतर्गत आता है. चंद्रमा दोपहर करीब 3:45 बजे वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में संचरण करेंगे. गुरु के घर में चंद्रमा की उपस्थिति कुछ राशि के लोगों को देगी लाभ कमाने और आगे बढ़ने के अवसर. आज के दिन की कौन सी है वह लकी राशियां. जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

Mon, 02 Dec 2024-5:26 am,
1/12

मेष- मेष राशि के लोग योजना अनुसार आगे बढ़ने का प्रयास करें इसलिए सबसे पहले आवश्यक कार्यों की सूची बनाएं. व्यापारी वर्ग आज के दिन वित्तीय व्यवस्था का बंदोबस्त करते हुए नजर आएंगे. विद्यार्थी वर्ग को तनाव मुक्त रहने का प्रयास करना है, क्योंकि तनाव के कारण आपका आप किताब लेकर तो बैठेंगे लेकिन आपका ध्यान किसी ओर ही चीज पर होगा. जीवनसाथी को सेहत का ध्यान रखने के लिए समझाए और स्वयं भी उनका ध्यान रखें. धर्म कर्म और दान पुण्य के कार्यों को बढ़ावा दें. दांतों और कान दर्द से जुड़ी समस्या से परेशान होने की आशंका लग रही है.

2/12

वृष- इस राशि के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन उत्तम है, न केवल स्टाफ बल्कि आपसे शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भी आपकी टीचिंग स्किल्स की तारीफ करेंगे. कारोबार के विस्तार के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म चुनेंगे, सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर कारोबार का प्रचार प्रसार करेंगे. युवा वर्ग को व्यर्थ की चीजों पर समय नष्ट करने से बचना है. फिजिकली रूप से फिट रहने के लिए थोड़ी बहुत एक्सरसाइज करना शुरू करें इस समय आपको वजन कंट्रोल करने पर फोकस करना है. ऑफिशियल या घर के रिनोवेशन या मरम्मत जैसे कार्यों में धन खर्च होने की संभावना है. सेहत की बात करें तो सिर्द दर्द और खांसी जुकाम होने की आशंका लग रही है.

 

3/12

मिथुन-  मिथुन राशि के लोग अपनी भावनाओं को संतुलित रखते हुए महत्वपूर्ण कामों पर अपना ध्यान केंद्रित करें. बिजनेस में आज के दिन कोई भी बदलाव करने से बचना है. आसपास यदि कोई भी धार्मिक कार्य हो रहा है, तो युवा वर्ग को उसका हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. पैसों को लेकर अपनों के साथ कुछ कहा सुनी होने की आशंका है. जीवनसाथी के सहयोग से पारिवारिक दायित्व को पूरा करने में सफल होंगे. आर्थिक मामलों के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखें, पानी अधिक मात्रा में पिए, जिससे स्किन हाइड्रेट बनी रहे.

 

4/12

कर्क- इस राशि के लोग कार्यस्थल की महिला वर्ग और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का सम्मान करें, उन पर बेवजह का क्रोध करने से बचना है. व्यापारी वर्ग को नए ऑर्डर लेने या पेमेंट के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग ग्रुप स्टडी करते हुए नजर आ सकते हैं, जिसके जरिए आपको पढ़ाई से जुड़ी समस्या का समाधान भी मिलेगा. संतान से आपको जो भी उम्मीदें थी, वह उस पर खरी उतरेगी. यदि घर में कोई गर्भवती महिला है, तो उसकी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आज उसकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है. वाहन प्रयोग सावधानी से करें, यातायात के नियमों का पालन करें. 

5/12

सिंह- सिंह राशि वालों की नौकरी पर आंच आने की आशंका है, अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहें. तनावपूर्ण बातों का समाधान निकलेगा और आज व्यापारी वर्ग चैन की सांस ले सकेंगे. युवा वर्ग हंसी मजाक के दौरान अपनी सीमा न भूले, बातों ही बातों में आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, जिससे सामने बैठे व्यक्ति की भावना अहित होने की आशंका है. जरूरत से ज्यादा व्यवहार में कठोरता लाने से बचें अन्यथा लोगों के मन में आपके प्रति मान सम्मान की जगह घृणा आ सकती है. भीड़भाड़ वाली जगह पर सेहत खराब होने की आशंका है, ऐसी जगह पर जाने से परहेज करें.

6/12

कन्या- इस राशि के जो लोग सेल्स डिपार्टमेंट में नौकरी करते हैं, वह अपने टारगेट पूरा करने में सफल होंगे. जो लोग गिफ्ट आइटम, कॉस्मेटिक और कपड़े आदि का व्यापार करते हैं, उन्हें डिस्प्ले पर ज्यादा फोकस करना है. जितना अच्छा डिस्प्ले होगा ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि उतनी अच्छी देखने को मिलेगी. किसी भी व्यक्ति की निंदा करने से बचना है क्योंकि इससे न केवल उस व्यक्ति की बल्कि आपके संस्कारों पर भी उंगली उठ सकती है. पारिवारिक मामलों को घर के भीतर ही सुलझाने का प्रयास करें, इसकी चर्चा किसी अन्य व्यक्ति से भी करने से  बचना है. हाथों में किसी तरह की चोट लगने की संभावना है, महिला किचन में काम करते वक्त भी सतर्क रहे.

7/12

तुला- तुला राशि के लोग कार्यों पर फोकस करें, क्योंकि ग्रहों का सपोर्ट मिलने से आपके कार्यों के सकारात्मक परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है. कारोबार को आगे बढ़ाने और अच्छे ढंग से संचालित करने के कुछ सुझाव मिल सकते हैं. किसी करीबी मित्र की ओर से विवाह निमंत्रण मिलने की संभावना है. जीवनसाथी और संतान के साथ देव दर्शन के लिए जा सकते हैं. मौसमी और संक्रमित बीमारी से बचाव करना है, साफ सफाई का ध्यान रखें और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाने का सेवन करें. 

8/12

वृश्चिक- कार्य अधिक होने पर इस राशि के लोग पैनिक बिल्कुल न हो, क्योंकि जल्दबाजी में किए गए कार्यों के गलत होने की आशंका है. ऐसे लोग जो कृषि से संबंधित सामान का काम करते हैं, उनके लिए दिन शुभ है. युवा वर्ग को यात्रा करने का मौका मिलेगा, जिसका उद्देश्य तो काम होगा लेकिन आप काम के साथ मनोरंजन करने में भी सफल होंगे. सुख सुविधा से जुड़े सामान की खरीदारी या उपहार देने जैसे कार्यों में धन खर्च होने की संभावना है. अर्थराइटिस के मरीजों के रोग उभरने की आशंका है, बदलते मौसम के अनुसार दिनचर्या में भी बदलाव आने का प्रयास करें. 

 

9/12

धनु- धनु राशि के लोग बॉस की अनुपस्थिति में अपनी मनमानी करने से बचें, बल्कि उनकी गैर हाजिरी में जिम्मेदारियों को अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास करें. जो लोग ब्रोकर है, सामान की खरीद-बेच करते हैं उन्हें नए सौदे के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतनी है. विद्यार्थी वर्ग के लिए राहत की सांस लेने वाला दिन है, आज आप रिफ्रेशमेंट के लिए दोस्तों के साथ आउटिंग का प्लान बना सकते हैं. संपत्ति की रजिस्ट्री या कानूनी कार्यवाही से जुड़े अन्य कार्य के लिए आज भागदौड़ करनी पड़ सकती है. सेहत आज के दिन आपकी ठीक रहेगी, दिन को बेहतर तरीके से इंजॉय करते हुए नजर आएंगे.

10/12

मकर- इस राशि के लोगों के लिए दिन सामान्य है, आप रोज की तरह अपने कार्य करेंगे और समय पर घर पहुंच सकेंगे. व्यापारी वर्ग को नेगेटिव फीडबैक मिलने की आशंका है, ग्राहक आपके पास सामान रिटर्न करने के लिए भी आ सकते हैं. अकेलेपन को दूर करने के लिए युवा वर्ग किसी नए साथी की तलाश करते हुए नजर आ सकते हैं. घर पर छोटे सदस्यों की फरमाइशों को पूरा करने में अच्छा खासा धन खर्च होने वाला है. अपनों के साथ से घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण और हंसी खुशी वाला रहेगा. बहुत अधिक तीखा मिर्च मसाले वाले भोजन का सेवन करने से बचना है, क्योंकि अल्सर जैसे रोग होने की आशंका है.

 

11/12

कुंभ-  कुंभ राशि के लोग प्रतिद्वंदियों से सावधान रहे, क्योंकि वह कैसे भी करके आपके हिस्से के कार्य को छीनने के फिराक में है. व्यापारी वर्ग कार्यों से होने वाले लाभ और नुकसान के बारे में पहले अच्छे से विचार कर लें, उसके बाद ही आगे बढ़ें. युवा वर्ग में किसी नई कला को सीखने की रुचि जागेगी, लेकिन आप पर आलस्य  भी हावी होता हुआ नजर आ रहा है, जिससे आपको बचने का प्रयास करना है. छोटे सदस्यों की गलतियों पर क्रोध करने की बजाय उनके स्तर पर जाकर उन्हें समझने का प्रयास करें. पैरों में मोच आने की आशंका है, जो महिलाएं हील्स पहनती है, वह सावधानी के साथ वॉक करें.

 

12/12

मीन- झटपट से होने वाले कामों के लिए भी इस राशि के लोगों को आज समय ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. निवेश के लिए दिन अनुकूल है, जो लोग प्रॉपर्टी से संबंधित काम करते हैं, उन्हें कुछ अच्छे सौदे मिलने की संभावना है. युवा वर्ग दूसरों के सहयोग को नजरअंदाज न करें, हमेशा दूसरों के एहसानो के लिए कृतज्ञ रहे. गृह कलेश के कारण मूड ऑफ होगा साथ ही कार्य में भी विघ्न आने की आशंका है. अपनी मनमानी करने पर कार्यों के गलत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिस कारण आप नेगेटिव और मानसिक विकार के शिकार हो सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link