New Year Prediction 2024: 2024 में संभलकर चलें ये राशि के लोग, परेशानियों से भरा रह सकता है आने वाला साल

New Year Resolution 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर-ग्रह नक्षत्र स्थिति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर देखने के मिलता है. नया साल शुरू होने में चंद ही दिन बाकी हैं. ऐसे में आने वाला साल कुछ राशि वालों के लिए शुभ , तो कुछ राशि वालों के लिए अशुभ साबित होने वाला है. जानें किन लोगों को संभलकर चलना होगा.

शिल्पा जैन Dec 25, 2023, 12:49 PM IST
1/6

नए साल में संभलकर रहें ये लोग

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाला साल कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए अशुभ रहने वाला है. ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर दिखता है. नया साल 2024 शुरू होने वाला है, ऐसे में कुछ राशि वालों को बहुत संभलकर रहना होगा. जानें इन राशियों के बारे में.  

2/6

वृष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल में वृष राशि वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इनकी आंतरिक शक्ति से आपको चुनौतियों का सामना करना आ जाएगा. इस दौरान काम के साथ साथ आपको परिवार पर भी ध्यान देना होगा. अगर इस कठिनाइयों भरे समय को सफलतापूर्वक निकाल पाने में सफल होते हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. 

3/6

मिथुन राशि

बता दें कि नया साल आप लोगों को उलझन में डाल सकता है. यानि अगर आप कोई फैसला लेते हैं, तो ये आपको परेशानी में डाल सकता है. इस दौरान कोई भी फैसला लेने में गलती होने की आशंका है. कार्यक्षेत्र  या परिवार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला बिना विचार के न करें. इस समय अपने मन की आवाज सुनें. इस साल पूरे परिवार का साथ आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा.  

4/6

कन्या राशि

नए साल में कन्या राशि वालों के काम में बाधाएं आ सकती हैं. इस समय आपको कार्यक्षेत्र में और पर्सनल लाइफ में दोनों की जगह सतर्क रहने की जरूरत है. इस समय सेहत का भी खास ख्याल रखें. इस साल आपका खर्च बढ़ेगा और आपकी परेशानी बढ़ सकती हैं. ऐसे में अपने ईष्ट की आराधना करते रहें.  

5/6

सिंह राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नया साल आपके लिए तनाव से भरा रह सकता है. नौकरीपेशा हैं, तो इस समय मन मुताबिक सम्मान और प्रमोशन न मिल पाने के कारण मन परेशान रहेगा. इस समय वाणी पर संयम रखें. तनाव को वाणी पर हावी न होने दें.  आपकी बातों किसी को दुख पहुंचा सकती हैं. किसी भी काम को करने से पहले हमेशा बुजुर्गों का आशीर्वाद ले लें. खुद कोई गलती करने से अच्छा है कि आप दूसरों के अनुभव से सीखें.   

6/6

धनु राशि

ग्रह नक्षत्रों की चाल का नकारात्मक प्रभाव धनु राशि वालों के जीवन पर देखने को मिलेगा. इश समय आपकी वाणी से आपको नुकसान पहुंचने की आशंका है. इस समय जो भी बात करें, संभल कर करें. गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूर है वरना करियर में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, पर्सनल लाइफ में भी इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. ऐसे में ध्यान करें और मन को शात रखें.    

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link