Pisces Yearly Horoscope 2024: करियर के लिहाज से यह साल अच्छा रहने वाला है. आने वाले साल में अपनी सेविंग पर ध्यान देना है. नेटवर्क का ध्यान रखना होगा. नए लोगों से संपर्क करना आपके लिए आने वाले साल का मुख्य कार्य होगा. विदेश से संबंधित कार्य बनेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मीन राशि का करियर राशिफल 2024


 


इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट के काम से जुड़े व्यापारियों को सफलता मिलेगी. कारोबारियों के रूके हुए कार्य तभी बनेंगे जब आप वाणी को ठीक रखेंगे. धन कहां खर्च करना है और कहां नहीं करना है, इस बात को पहले से ही सुनिश्चित कर लें. जल्दबाजी के निर्णय व्यापार  में अस्थिरता ला सकते हैं. साझेदार के साथ मतभेद होने की संभावना है, जिससे बचने के हर संभव प्रयास आपको करने चाहिए. अगस्त महीने के बाद से बिजनेस के उतार चढ़ाव में सुधार होगा. सरकारी क्षेत्र से भी आपको लाभ प्राप्त होगा. अनुभवी और वृद्ध व्यक्तियों से मिला ज्ञान और अनुभव व्यापारिक समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा. 


 


मीन राशि का पारिवारिक राशिफल 2024


 


जो लोग घर से  दूर रहते हैं उन्हें अपने मूल घर से जुड़े रहना होगा, बीच बीच में आते रहें और यदि ऐसा संभव न हो तो वीडियो कॉल के माध्यम से घर वालों के संपर्क में रहें. परिवार को यदि आपकी जरूरत  है तो उनकी मदद करें, परिवार और उनकी जरूरतों का ध्यान आपको ही रखना होगा. संतान को बाहर जाकर पढ़ाई या नौकरी करने का अवसर मिल सकता है. 


 


मीन राशि लव होरोस्कोप 2024


 


प्रेमी या प्रेमिका यदि एक ही कार्यक्षेत्र से जुड़े हैं तो उन्हें सतर्क रहना होगा, एक कहावत का ध्यान रखें कि बहुत अधिक मिठास में चींटी तुरंत लगती है इसलिए संबंधों को लेकर सतर्क रहें. किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप से पार्टनर संग विवाद हो सकता है. फरवरी-मार्च के महीने में क्रोध अधिक आएगा, क्रोध में आकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. आप किए गए वादे तोड़ सकते हैं. शादी का विचार तो मन में आएगा लेकिन कश्मकश के चलते आप बात आगे नहीं बढ़ाएंगे. इस सबके बावजूद आप एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. 


 


मीन राशि स्वास्थ्य राशिफल 2024


 


जहां तक सेहत का मामला है, अप्रैल से मई के बीच विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दिनचर्या में अच्छी आदतों को शामिल करना होगा. कान से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है. बच्चों के मामलों में खास रूप से ध्यान रखें. पैर में चोट और मोच भी लग सकती है, जो ठीक होने में लंबा समय  भी ले सकती है.