Rahu Gochar 2025: पापी राहु अगले साल बदलेगा चाल, इन 3 राशियों पर जमकर बरसेगा पैसा, होगी मौज ही मौज
Rahu Rashi Parivartan 2025: राहु को वैसे तो पापी ग्रह माना जाता है और उसके गोचर करने पर जातकों को नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन अगले साल राहु का गोचर 3 राशियों का भाग्य बदलने जा रहा है.
Rahu 2025 mein kab gochar karenge: ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी और मायावी ग्रह कहा गया है. वह बीमारी, जुआ, कठोर वाणी और चोरी का कारक माना गया है. कहते हैं कि जब भी राहु अपनी चाल बदलता है तो उसके असर से सभी 12 राशियां प्रभावित हो जाती हैं. कुछ राशियों के जीवन में इस दौरान खुशियां भर जाती हैं, जबकि कई राशियां इस गोचर से फायदा कमाती हैं.
वैदिक शास्त्र के मुताबिक, राहु और केतु अमूमन किसी राशि में 18 महीने यानी डेढ़ साल तक रहते हैं और उसके बाद वे दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं. अब राहु 18 मई 2025 को शाम 4.30 बजे राहु कुंभ राशि में गोचर करने वाला है. इसकी वजह से 3 राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
राहु गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव
मिथुन राशि
राहु का अगले साल गोचर होना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने जा रहा है. इस गोचर के प्रभाव के चलते बेरोजगारों को जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिल सकता है. बिजनेस में आपको कई बड़े सौदे हासिल होंगे.
वृष राशि
यह गोचर आपके लिए कई बड़ी संभावनाएं लेकर आ रहा है. आपके कई अटके हुए काम अगले साल मई के बाद पूरे होने शुरू हो जाएंगे. आपको मांगलिक और शुभ कार्यों में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. आपकी सोचने-समझने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे आप सही वक्त पर सही फैसला ले पाएंगे.
कुंभ राशि
राहु के राशि परिवर्तन की वजह से आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ जाएंगे. जिससे आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. प्रेम प्रसंग में लगे जोड़ों को अगले साल भरपूर खुशियां मिलेंगी. जॉब में आपको इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिल सकता है. आपकी लग्जरी लाइफ को एंज्वॉय करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)