Ameer Logon Ki Rashi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र मिलता है. जब बच्चे का जन्म होता है तो उसके जन्म का दिन, समय आदि देखकर उसकी राशि रखी जाती है. हर व्यक्ति की राशि का उसके व्यक्तित्व, स्वभाव आदि पर गहरा असर पड़ता है. इन राशियों को देखकर व्यक्ति के भविष्य का आंकलन भी किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कुछ राशियों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें जन्में बच्चे आगे चलकर बहुत धनवान बनते हैं. ऐसे लोगों का समाज में बहुत नाम होता है. धनवान व्यक्तियों की लिस्ट में कुछ राशियां शामिल हैं. आइए जानते हैं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि


कर्क राशि के व्यक्ति अपने भावनात्मक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ये लोग अपने परिवार के सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हैं. परिवार को लेकर चलने वाले कर्क राशि के लोग पूरी मेहनत करते हैं और पैसे सेव करने में विश्वास रखते हैं. ऐसे लोग जीवन में खूब अमीर बनते हैं. हालांकि कर्क राशि के व्यक्ति अभिमानी भी होते हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कहे जाने वाले एलन मस्क की राशि भी कर्क हैं.


मिथुन राशि


मिथुन राशि के लोग काफी बुद्धिमान माने जाते हैं. पढ़ाई में अव्वल आते हैं. दिमाग इनका बहुत तेज चलता है इसलिए जीवन में ये बहुत सफलता पाते हैं. ये जो भी काम करते हैं उसे पूरी ईमानदारी से करते हैं. ये लोग बिजनेस माइंडेड होते हैं इसलिए इन्हें पैसा कमाना आता है. ये लोग बिजनेस में खूब तरक्की करते हैं और नाम कमाते हैं. ये अपनी मेहनत के दम पर अरबपति से कम नहीं बनते. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की राशि भी मिथुन है.


मेष राशि


मेष राशि के लोग रिस्क लेना जानते हैं. ये लोग साहसी होते हैं और लक के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं. लक इनका हमेशा साथ देता है इसलिए जोकिम उठाने से पीछे नहीं हटते हालांकि इनको सफलता भी हाथ लग ही जाती है. इन लोगों में पेशेंस बहुत होता है इसलिए ये विपरीत परिस्थितियों में भी घैर्य से काम लेते हैं और खूब धन-दौलत के मालिक होते हैं. रिलायंस इंड्स्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की राशि भी मेष है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)