Saptahik Ank jyotish 12 - 18 February 2024 : 12 फरवरी से नया हफ्ता शुरू हो रहा है और इसी दिन शुक्र गोचर करके मकर राशि में करने जा रहे हैं. इसके अलावा सूर्य भी गोचर करके मकर में प्रवेश करेंगे. ये सभी ग्रह गोचर कुछ खास तारीखों में जन्‍मे लोगों के लिए बहुत लाभ देने वाला है. आइए जानते हैं साप्‍ताहिक अंक राशिफल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 1: जिन लोगों का जन्‍म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 1 होगा. इन जातकों को इस हफ्ते अटका धन वापस मिल सकता है. निवेश से लाभ होगा. नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. बजट बनाकर चलें. 


मूलांक 2: जिन लोगों का जन्‍म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा. इन लोगों की गुजरते दिनों के साथ आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी. लव लाइफ में थोड़ी समस्‍या हो सकती है. आप इस हफ्ते कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. 


मूलांक 3: जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होगा. ये जातक लक्ष्‍य पाने में सफल होंगे. हालांकि खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं. 


मूलांक 4: जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होगा. धन लाभ हो सकता है. किसी काम में सफलता मिल सकती है. लव लाइफ के मामले में संयम रखें. 


मूलांक 5: जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होगा. कार्यक्षेत्र में धीरे धीरे सुधार आएगा. आपको सफलता मिलती जाएगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. व्‍यय अधिक रहेगा. 


मूलांक 6: जिन लोगों का जन्‍म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. आर्थिक लाभ होगा. एक से ज्‍यादा स्‍त्रोतों से लाभ होगा. जरूरी निर्णय तुरंत लेकर आगे बढ़ें. 


मूलांक 7: जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 होगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. निवेश से अच्‍छा लाभ हो सकता है. उन्‍नति का मार्ग खुलेगा. 


मूलांक 8: जिन लोगों का जन्‍म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होगा. इस हफ्ते धन लाभ की शुभ स्थितियां बनेंगी. निजी जीवन अच्‍छा रहेगा. हालांकि वर्कप्‍लेस पर कुछ समस्‍या या हानि हो सकती है. 


मूलांक 9: जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होगा. धन लाभ होने के संयोग बनेंगे. लव लाइफ में प्रेम बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)