Shani Chandra Grahan 2024: हे भगवान! शनि पर लग रहा चंद्र ग्रहण क्या आफत लाएगा? बचाव के लिए जरूर करें ये काम
Shani Chandra Grahan 2024 : आपने आम सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण सुना होगा, लेकिन 24 जुलाई की देर रात शनि पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह दुर्लभ खगोलीय घटना का भारत में समय और असर जानिए.
Shani Chandra Grahan in Hindi : पृथ्वी और सूर्य - चंद्रमा जब एक सीध में आ जाते हैं और इससे सूर्य का कुछ हिस्सा ढंक जाता है, जिससे पृथ्वी पर इसकी छाया पड़ती है तो सूर्य ग्रहण लगता है. इसी तरह जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है तो चंद्र ग्रहण लगता है. लेकिन 24 जुलाई 2024, बुधवार को दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है. 24 जुलाई को शनि पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यानी कि इस बार चांद अपनी ओट से शनि को छिपाने वाला है. इससे शनि चंद्र ग्रहण लगेगा.
भारत में 18 साल बाद दिखेगा शनि चंद्र ग्रहण
भारत में शनि पर चंद्र ग्रहण का दुर्लभ नजारा 18 साल बाद दिखाई देगा. भारतीय समय के अनुसार 24-25 जुलाई 2024 की मध्यरात्रि आसमान में शनि चंद्र ग्रहण (Saturn Lunar Eclipse) का अद्भुत नराजा देखा जाएगा. वैज्ञानिकों ने इसे 'लूनर ऑकल्टेशन ऑफ सैटर्न' का नाम दिया है.
ऐसा होगा शनि चंद्र ग्रहण का नजारा
शनि चंद्र ग्रहण के दौरान शनि चंद्रमा के पीछे छिप जाएगा और चंद्रमा के किनारे से वलय की तरह नजर आएगा. शनि का इस तरह वलय के तौर पर नजर आना खगोल विज्ञान के लिहाज से अहम घटना है. जब चंद्रमा के पीछे छिपे शनि रिंग की तरह नजर आएंगे. यह शनि चंद्र ग्रहण 24-25 जुलाई की मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे से शुरू होगा और 15 मिनट में ही चंद्रमा शनि को पूरी तरह से ढंक देगा. इसके बाद रात 2:25 पर शनि चंद्रमा के पीछे से निकलता हुआ भी नजर आएगा. यानी रात 1:30 बजे से लेकर 2:25 तक आसमान में चंद्रमा के पीछे शनि की लुकाछिपी जारी रहेगी.
इन जगहों पर नजर आएगा शनि चंद्र ग्रहण
शनि चंद्र ग्रहण भारत समेत श्रीलंका, म्यांमार, चीन और जापान में नजर आएगा. इस शनि चंद्र ग्रहण को नग्न आंखों से देखा जा सकेगा. हां, यदि बादल रहे तो इस नजारे को देखने में दिक्कत आ सकती है.
कर लें ये उपाय
शनि की स्थिति पर असर जीवन पर बड़ा प्रभाव डालता है. लिहाजा इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और अगले दिन शनि का दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)