Shani SadeSati 2025: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि देव प्रत्येक इंसान के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं, इसलिए उन्हें कर्मफदाता कहा गया है. साल 2024 अब समापन की ओर है. कुछ ही दिनों बाद अंग्रेजी नए साल का आगाज होगा. ग्रह-गोचर की दृष्टि से आने वाला नया साल बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, नए साल की शुरुआत में कर्मफलदाता शनि अपनी चाल बदलेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि के परिवर्तन को खास महत्व दिया गया है. शनि देव जब कभी भी अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो उसका असर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. ऐसे में 2025 में जब शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी तो कुछ राशियों के लोग ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्त हो जाएंगे. 2025 में किस राशि के जातक को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी और जीवन में क्या खास परिवर्तन देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि देव कब करेंगे मीन राशि में प्रवेश


ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शनि देव साल 2005 में 29 मार्च कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव जैसे ही मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो साढ़ेसाती का गणित बदल जाएगा. 


इन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण आरंभ हो जाएगा. जबकि, मीन राशि वालों पर शनि की साढ़साती का दूसरा चरण शुरू होगा. इसके अलावा कुंभ राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू होगा. 


इस राशि को मिलेगी साढ़ेसाती से मुक्ति


शनि के मीन राशि में जाते ही मकर राशि वालों को साढ़ेसाती के कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी. मकर राशि के जातक जब शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति हो जाएंगे तो उनके जीवन में नया सवेरा आएगा. इसके अलावा करियर, रोजगार और स्वास्थ्य इन तीनों मोर्चों पर लाभ ही लाभ होंगे. शनि देव की विशेष कृपा से रोजगार या कारोबार में अटका हुआ पैसा मिलेगा. साथ ही साथ निवेश से भी लाभ का योग बनेगा. आर्थिक संकटों से निजात मिलेगी. शनि देव की कृपा से नया साल व्यापारिक मामलों को लेकर भी खास रहने वाला है. जॉब में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. बिजनेस में आर्थिक तरक्की के कई रास्ते खुलेंगे. फिजूलखर्च में कमी आएगी.