Shukra Gochar 2024 ka Rashiyon Par Asar: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को वैभव-सौंदर्य का स्वामी माना गया है. वे जीवन में तेज बुद्धि, सुख सुविधाएं और अच्छे स्वास्थ्य के कारक माने जाते हैं. मान्यता है कि कुंडली में जब शुक्र देव की स्थिति मजबूत होते है तो जातकों के जीवन में खुशियां बिखरने लग जाती है. उनका गोचर भी ऐसा ही अवसर लेकर आता है. अब शुक्र देव दशहरे वाले दिन यानी 13 अक्टूबर 2024 को वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. उन गोचर से 3 राशियों की जिंदगी में धन-वैभव की बरसात होगी और वे जो चीज चाहेंगे, उन्हें वे सब खुशियां हासिल होंगी. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुंभ राशि


कुंभ राशि के वे जातक जो भरपूर प्रयासों के बावजूद कर्ज के जाल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, उनके लिए शुक्र गोचर फायदेमंद साबित होगा. आपका न केवल कर्ज चुकता हो जाएगा बल्कि पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं. आप पर्याप्त मात्रा में धन कमाने और बचत करने में भी सक्षम होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्ते स्नेहमयी बने रहेंगे.


कन्या राशि


शुक्र देव के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के लोगों को कई नई खुशियां मिलने जा रहे हैं. जॉब चेंज करने की सोच रहे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर रहेगा. उन्हें बेहतर पैकेज पर नई जगह ऑफर लेटर मिलने की संभावना है. शुक्र गोचर की वजह से आपका मन आध्यात्म की ओर बढ़ेगा. कार्यस्थल पर आपको जो टारगेट दिए जाएंगे, आप उन्हें पूरा कर पाने में सफल रहेंगे.


सिंह राशि


शुक्र देव के गोचर से सिंह राशि वाले जातकों की किस्मत खुल जाएगी. यह राशि परिवर्तन उनके लिए लंबी दूरी की यात्राओं के अवसर लेकर आ रहा है. बिजनेस में आपका मुनाफा पहले से ज्यादा होने लगेगा. पूर्व में किए गए निवेश से आपको अधिक रिटर्न मिलगा. आपके घर में सुख- सुविधाओं की नई- नई चीजें आएंगी, जिससे परिवार के सब लोग खुश रहेंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)