Shukra Gochar 2024: शुक्र ग्रह एक साल बाद मूल राशि में करने जा रहे प्रवेश, इन 3 राशियों का शुरू होगा राजयोग; बरसेगा धन
Shukra Gochar 2024 in Hindi: ऐश्वर्य वैभव और विलासिता के स्वामी शुक्र देव एक साल बाद अपनी मूल राशि तुला में लौटने जा रहे हैं. वे 18 सितंबर को तुला में गोचर हो जाएंगे. उनका यह गोचर तीन राशि वालों की जिंदगी बदलने वाला साबित होगा.
When is Venus Transit September 2024: शुक्र ग्रह को धन और वैभव का स्वामी माना जाता है. जिस जातक की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत हो तो वह जीवन के सभी आनंद प्राप्त करता है और रोग- शोक उसके पास भी नहीं फटकते. शुक्र देव नियमित रूप से अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. उनके इस गोचर का असर सभी राशियों पर अलग- अलग पड़ता है. अब शुक्र ग्रह एक साल बाद अपनी मूलराशि तुला में लौटने वाले हैं. उनका यह गोचर 3 राशियों की जिंदगी में राजयोग लाने वाला साबित होगा. इस राजयोग से उनके परिवार पर धन की बरसात शुरू होने के आसार हैं.
शुक्र गोचर का राशियों पर असर
कर्क राशि (Kark Rashi)
शुक्र गोचर के साथ ही आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकती है. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी और कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. प्रॉपर्टी के काम से जुड़े लोगों को अचानक कोई बड़ा सौदा मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को बदलकर रख देगा.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
इस गोचर की वजह से आपका कायाकल्प होने जा रहा है. खर्चों के मुकाबले आपकी आमदनी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी, जिससे आप खुश महसूस करोगे. संतान की ओर से पढ़ाई- लिखाई में आपको खुशखबरी मिल सकती है. आपके घर में कोई सामाजिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को पार्टी में कोई बड़ा ओहदा मिल सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को इस अवधि में सफलता मिल सकती है.
तुला राशि (Tula Rashi)
यह शुक्र ग्रह की मूल राशि है. तुला राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर कई अच्छे समाचार लेकर आ रहा है. इस दौरान पार्टनर के साथ आपका साथ शानदार बीतेगा और आप उसके साथ कई बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं. आपको पुराने इन्वेस्टमेंट से अचानक धनराशि मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आपकी समाज के बड़े और नामचीन लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)