Shukra Gochar 2024: शुक्र 12 फरवरी को गुरु की राशि छोड़कर शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं. यहां पर वह 7 मार्च तक विराजमान रहेंगे. शुक्र यानी शुक्राचार्य, चूंकि यह शनि के अच्छे मित्र हैं ऐसे में इन दोनों का तालमेल अच्छा देखने को मिलेगा. इसी राशि में पहले से ही तीन ग्रह विराजमान हैं, शुक्र को परस्पर मंगल और बुध का साथ मिलेगा लेकिन वहीं तीसरे ग्रह सूर्य के पास पहुंचने से पहले ही वह अपनी राशि बदल देंगे. जानते हैं मकर राशि में आने से सभी राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1. मेष राशि
नौकरी में प्रमोशन और व्यापारिक मामलों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी. शुगर से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहने की सलाह है.


 


2. वृष राशि
भाग्य का बेहतरीन सपोर्ट मिलेगा, हनुमान जी की पूजा करें. क्रोध आदि से बचकर रहे सिर दर्द की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं.


 


3. मिथुन राशि
निवेश करने के लिए समय उपयुक्त है जिन लोगों ने कर्ज लिया है वह इस अवधि में पूरे होंगे. आलस्य से दूर रहें, ऑफिशियल कार्य पेंडिंग न छोड़े.


 


4. कर्क राशि
पार्टनर (ऑफिशियल, जीवनसाथी) का  सहयोग मिलेगा. मार्च तक उनके साथ आपका तालमेल आजीविका में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.


 


5. सिंह राशि
घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेना पड़ेगा. नौकरी व्यापार से संबंधित मामलों के लिए लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है.


 


6. कन्या राशि
संतान व छोटे भाई बहनों के विवाह और नौकरी में खर्च बढ़ेंगे. खान पान में संयम बरतें पेट में जलन एसिडिटी की आशंका है.


 


7. तुला राशि
नौकरी की तलाश करने वाले बड़ी कंपनियों में अप्लाई करें. घर को सुंदर और अपडेट करने का समय है.


 


8. वृश्चिक राशि
नेटवर्क और मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. शॉपिंग घूमने फिरने आदि में समय व्यतीत होता नजर आ रहा है.


 


9. धनु राशि
गायन में रुचि रखने वालों को अपॉर्चुनिटी मिलेगी. संतान के भविष्य के लिए अभी से निवेश करना प्रारंभ कर सकते हैं.


 


10. मकर राशि
ऊर्जा और आलस्य को आवश्यकता अनुसार बैलेंस करते चले. देवी की उपासना करें, साथ ही सभी महिलाओं का सम्मान नौकरी में पदोन्नति दिलाएगा.


 


11. कुंभ राशि
सहपरिवार घूमने फिरने के प्लानिंग बनेगी. विदेशी नौकरी में अप्लाई करने वालों को शुभ समाचार की संभावना है.


 


12. मीन राशि
पिछली कड़ी मेहनत के चलते पदोन्नति होगी और आपको मनचाहा प्रमोशन मिल सकता है. भाई बहन की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है.