Roti ka Totka: रोटी कमोबेश हर घर में बनती है, यूं कहें कि बिना रोटी के अधिकांश भारतीय घरों का भोजन अधूरा है. हिंदू धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में भोजन पकाने को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना चाहिए. ताकि घर में सुख-समृद्धि रहे, परिवार के सभी लोग सेहतमंद रहें, उन्‍हें तरक्‍की मिले, वे सफलता के नए आयाम छुएं. भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है. यदि भोजन पकाने में नियमों का ध्‍यान रखा जाए तो वही भोजन हमें सकारात्‍मक ऊर्जा देता है, भोजन अमृत बन जाता है. वहीं इन नियमों की अनदेखी की जाए तो वह नकारात्‍मकता देता है. आज हम रोटी बनाने से जुड़ा एक चमत्‍कारिक टोटका जानते हैं. 

 


तवे का टोटका बनाएगा अमीर 

 

किचन में रखा तवा जो आप रोजाना इस्‍तेमाल करते हैं, वह आपको अमीर बनने में मदद कर सकता है. इसके लिए आपको तवे से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना होगा. इससे ना केवल आपका घर कई मुसीबतों से बचेगा, बल्कि हमेशा धन-धान्‍य से भी भरा रहेगा.  

 

- रोजाना रोटी बनाते समय तवा गर्म करें तो उस पर पहले थोड़ा सा सफेद छिड़क दें. इसके बाद जो राटी बनाएं उसे गाय को दें. रोजाना पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए. चाहें तो नमक की जगह दूध की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं. 

 


 

- रोटी बनाने के बाद कभी भी तवा ऐसे ही रखा ना छोड़ें, बल्कि उसे साफ करके सही स्‍थान पर रखें. विशेष तौर पर रात भर के लिए तवा या कड़ाही को गंदा ना रखें. इससे राहु खराब होता है जो घर के सदस्‍यों की सेहत पर बुरा असर डालता है. 

 

- तवे को कभी खड़ा करके ना रखें. किचन में तवा हमेशा आड़ा करके रखें. 

 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)