Home Temple Tips: मंदिर में आखिर क्यों लगाना चाहिए पर्दा, क्या है इसके नियम और किस रंग का पर्दा होता है शुभ, जानें
Mandir Parde Ke Niyam: सभी देवी-देवताओं के पूजा का एक निश्चित समय और विधि-विधान होता है. अक्सर हम देखते हैं कि मंदिरों में के समय पर्दा जाल दिया जाता है लेकिन आखिर ऐसा क्यों करते हैं आइए जानें
Mandir curtain rules: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को बहुत महत्व दिया जाता है. रोजाना लोग अपने ईष्ट की आराधना करते हैं जिससे उन्हें अपने ईष्ट के प्रति जुड़ाव महसूस होता है. वहीं कुछ लोग रोज मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं. घर में पूजा धर हो या फिर मंदिर हर जगह पूजा-पाठ के कुछ नियम होते हैं जिसके अनुसार पूजा करने से पूजा का पूर्ण फल मिलता है. सभी देवी-देवताओं के पूजा का एक निश्चित समय और विधि-विधान होता है. अक्सर हम देखते हैं कि मंदिरों में सुबह-शाम आरती की जाती है, दोपहर के समय मंदिर पर्दा डाल दिया जाता है और कपाट बंद कर दिए जाते हैं. वहीं शाम को आरती के बाद भी पर्दा डाल दिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों किया जाता है, तो आइए जानते हैं
रात के समय क्यों डालते हैं पर्दा?
शास्त्रों के अनुसार कहते हैं जैसे पहर होते हैं यानी सुबह या रात होती है तोहम सोते हैं और जागते हैं उसी प्रकार भगवान भी रात के समय सोते हैं. उनकी नींद में कोई दखल न हो इसलिए शाम की आरती के बाद रात के समय पर्दा डाल दिया जाता है, वहीं सुबह नहाकर की पर्दा हटाया जाता है. रात के समय मंदिर में एक नाइट लैंप जलने दे सकते हैं. इसके अलावा मंदिर में या पूजा घर में तेज रोशनी की जरूरत नहीं होती.
मंदिर के पर्दे के लिए कौन सा रंग होता है सबसे अच्छा
अगर आप घर के मंदिर में पर्दा लगा रहे हैं तो सही रंग का चुनाक करना चाहिए. शास्त्रों में पीले रंग को शुभ माना जाता है. कहते हैं पीला रंग आध्यात्म की दृष्टि से सबसे अच्छा रहता है इससे घर के लोगों का मन आध्यात्म की ओर बढ़ता है और मन शांत रहता है. इसके अलावा हल्के रंग यानी क्रीम, ह्लका गुलाबी और लाल रंग का पर्दा भी लगाया जा सकता है. हालांकि डार्क कलर जैसे काला, नीला आदि रंग के पर्दे मंदिर में नहीं लगाने चाहिए.
Jaya Kishori: 'राममय' हुई जया किशोरी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कह दी ये बात...
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)