Manjari ke Upay: दरिद्रता का `काल` हैं इस पौधे के बीज, अगर कर लिए ये 3 उपाय तो सूर्य की तरह चमक जाएगी आपकी किस्मत!
Tulsi Manjari ke Upay: अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं या फिर आपके घर में लगातार बीमारी बनी हुई है तो घबराएं नहीं. आप एक नन्हें से पौधे के बीजों के उपाय करके अपना भाग्य बुलंद कर सकते हैं.
Tulsi Manjari ke Upay in Hindi: तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. कहते हैं कि जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा हो, वहां पर कभी धन-वैभव का भंडार सूखता नहीं है. लेकिन केवल तुलसी ही नहीं बल्कि उसकी मंजरी (तुलसी के बीज) भी चमत्कारिक लाभ समेटे होते हैं. मान्यता है कि अगर आप मंजरी से जुड़े कुछ विशेष उपाय कर लें तो ऐसे-ऐसे आर्थिक लाभ मिलने शुरू हो जाते हैं, जिनके बारे में आपने पहले सोचा भी नहीं होता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लाभों के बारे में अवगत करवाते हैं.
तुलसी की मंजरी के उपाय
मान्यता है कि अगर आप मंजरी का थोड़ा सा गुच्छा तोड़कर अपने पैसों के बैग में रखते हैं तो आपको जीवन में कभी भी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अगर आप पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. आमदनी के मुकाबले आपके खर्चे अचानक बढ़ गए हैं. घर में पैसा टिक नहीं पा रहा है तो आप तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख दें. ऐसा करने से सुख-समृद्धि लौट आएगी.
अगर आपके घर में कोई न कोई बीमार पड़ा रहता है. आपके बनते हुए काम अचानक लटक जाते हैं. आप मेहनत खूब करते हैं लेकिन उसका उचित प्रतिफल नहीं मिल रहा है तो आप तुलसी से मंजरी तोड़कर उसे भगवान विष्णु को अर्पित कर दें. कहते हैं कि इस उपाय से जातक की किस्मत चमक उठती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)