Shukra Gochar 2024 In Virgo: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 अगस्त रात 1 बजकर 14 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बता दें कि कन्या राशि के स्वामी बुध हैं और शुक्र के मित्र हैं. ऐसे में शुक्र अनुकूल प्रभाव देंगे. वहीं, केतु पहले से ही कन्या राशि में विराजमान हैं और शुक्र के साथ मिलकर महायोग का निर्माण करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सौभाग्य, सुख-सुविधा और विलासिता का प्रतीक माना गया है. जानें इस दौरान किन राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्र गोचर से होगा इन राशियों को विशेष लाभ 


Budhwar Upay: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने का सही तरीका मालूम होना है बेहद जरूरी, वरना हो जाएगा अनर्थ
 


वृश्चिक राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के कन्या राशि में गोचर करने से वृश्चिक राशि वालों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेंगे. इस दौरान शुक्र की कृपा से आपके व्यापार में विस्तार होगा. इस समय रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. वहीं, अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इस समय पूरी हो सकती है. जल्द ही कोई खुशखबरी मिलेगी. धन लाभ के प्रबल संकेत मिल रहे हैं. इस राशि के जातकों को कई चीजों में सफलता मिलेगी. 


मीन राशि 


मीन राशि वालों को इस समय शुक्र के गोचर से विशेष लाभ होगा. शुक्र मीन राशि के जीवन में खुशियां देंगे. शुक्र को धन, सुख-संपत्ति के दाता कहा गया है. ऐसे में इस राशि के रोजी रोजगार में तरक्की के योग बनते नजर आ रहे हैं. इस समय अटके हुए धन की वापसी संभव है. इस समय मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और मजबूत होगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को विशेष लाभ होगा. 



Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर राखी बंधने से पहले जान लें सही दिशा, मंत्र और विधि, तभी पूरी होगी कामना
 


सिंह राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि वालों को शुक्र के गोचर से विशेष लाभ होने जा रहा है. इस समय इन्हें खूब लाभ होगा. वहीं, शुक्र के प्रभाव से सिंह राशि वालों की सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. इस समय निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. लोगों के अटके हुए काम बनेंगे. परिवार में खुशियां आएंगी. वहीं. व्यापारी वर्ग के लिए भी ये समय अनुकूल है. जीवन में कई क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. वहीं, बता दें कि अगर आप  सरकारी या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो इस समय सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)