2024 तक चांदी काटेंगे ये राशि वाले लोग, शनि की चाल में बदलाव देगा हर कदम पर सफलता!
Shani Margi 2023 in Kumbh: इस साल कुछ लोगों की दिवाली से पहले ही दिवाली मन सकती है. दिवाली से पहले 4 नवंबर 2023 से शनि का मार्गी होना 4 राशि वालों का भाग्योदय करेगा.
Shani Planet Margi 2023: ज्योतिष में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माने गए शनि की स्थिति में बदलाव के मामले में साल 2023 बहुत खास है. 2023 की शुरुआत में शनि ने अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया. इसके बाद जून में शनि वक्री हुए और अब दिवाली से पहले 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी हो रहे हैं. कुंभ में शनि की मार्गी चाल बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगी. 4 राशि वालों के लिए तो मार्गी शनि किस्मत चमका देंगे. इन जातकों को शनि 2024 तक शुभ फल देंगे. आइए जानते हैं कि नवंबर 2023 से लेकर अगले डेढ़ साल तक शनि किन राशि वालों पर मेहरबान रहने वाले हैं.
मार्गी शनि बरसाएंगे कृपा
मेष राशि: मार्गी शनि मेष राशि वालों की सेहत में बेहतरी लाएंगे. पुरानी बीमारी से निजात मिलेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. कारोबार में विस्तार की योजना बनाएंगे और उसमें सफल भी होंगे. आप ध्यान लगाकर काम करें, आपको उसका फल मिलेगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा.
वृष राशि: शनि की सीधी चाल वृषभ राशि वालों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत करेगा. आपके सारे आर्थिक संकट दूर होंगे. कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था. परिवार के साथ किसी यादगार ट्रिप पर जा सकते हैं. पद-प्रतिष्ठा मिलेगी. सिंगल जातकों को पसंदीदा पार्टनर मिलेगा.
मिथुन राशि: शनि की चाल में बदलाव मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर करेगा. धन लाभ होगा. इस समय में लेन-देन के मामले निपटा लें, फायदे में रहेंगे. करियर में आपकी उम्मीद से बड़ी सफलता मिल सकती है. व्यापारियों को भी बड़ा लाभ होगा. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
धनु राशि: मार्गी शनि धनु राशि के जातकों का भाग्योदय करेंगे. अब तक जो काम रुके हुए थे वो तेजी से पूरे होंगे. नौकरी-व्यापार में तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको ढेर सारा पैसा मिलेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. पद, पैसा और सम्मान मिलने से आप बहुत खुश रहेंगे. निवेश के लिए समय अच्छा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)