Chaitra Navratri 2022 Upay: चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 11 अप्रैल तक चलेगी. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन बेहद शुभ माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके अलावा नौकरी-व्यापार से जुड़ी समस्यओं का भी निराकरण होता है. आइए जानते हैं कि करियर में तरक्की और नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट के लिए कौन से उपाय करने चाहिए.


नौकरी और करियर में तरक्की के लिए उपाय 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-नौकरी में तरक्की के लिए नवरात्रि के दौरान नियमित माता के चरणों में लाल और पीले फूल चढ़ाएं. इसके अलावा पानी युक्त कलश में लाल फूल डालकर मां दुर्गा के चरणों में रखें. नवरात्रि के बाद इस कलश को अपने कार्यस्थर पर ईशान कोण में रखें. 


-नवरात्रि के दौरान नवमी तिथि तक रोजाना एक पान के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को रखकर मां दुर्गा को समर्पित करें. ऐसा करने से घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. साथ ही नौकरी और व्यापार में उन्नति होगी. 


यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन की जाती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें इनकी उपासना के नियम, ना करें ऐसी गलती


-एक पान का पत्ता लेकर उसके दोनों तरफ घी लगाएं और उस पत्ते को मां दुर्गा के चरणों में चढ़ाएं. सोते वक्त उस पान के पत्ते को सिरहाने के पाल रखकर सो जाएं और अगले दिन उस पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर में छुपा दें. माना जाता है कि ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट में आ रही बाधा दूर हो जाती है. 


-नवरात्रि के दौरान पूजा करते वक्त दीपक में 5 लौंग, घी और बत्ती डालकर जलाएं. इसके साथ ही सुबह और शाम माता के सामने घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि नवरात्रि में ऐसा करने से रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)