Chanakya Niti About Men: आचार्य चाणक्य को महान विद्वान और कूटनीतिज्ञ माना जाता है. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में मानव जीवन को लेकर कई बातें कही हैं. उनकी बातों को अपने जीवन में उतारकर कई लोग जीवन में सफलता हासिल कर चुके हैं. चाणक्य ने अपनी नीतियों में जिंदगी ​को सही तरीके से जीने को लेकर कई बातें बताई हैं. उनकी ये बातें पुरुष और महिला दोनों के लिए हैं. चाणक्य ने पुरुषों के उन खूबियों के बारे में बताया है, जिन पर महिलाएं मर मिटती हैं. ऐसे पुरुषों की तमन्ना हर महिला को होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शालीनता


इंसान के लिए वैसे भी व्यवहार काफी मायने रखता है. व्यवहार से इंसान हर किसी का दिल जीत लेता है. यही बात महिलाओं पर भी लागू होती है. कोई पुरुष अगर व्यवहार कुशल है तो ऐसे लोग महिलाओं को काफी पसंद आते हैं. चाणक्य नीत के अनुसार, पुरुष का व्यवहार महिला के लिए काफी अहम होता है.


अच्छा श्रोता 


अच्छी बातें करने के साथ पुरुषों में अच्चे श्रोता का गुण होना भी बेहद जरूरी है. अगर पुरुष केवल अपनी बातें कहता रहेगा और किसी की नहीं सुनेगा तो ऐसे लोग महिलाओं तो क्या किसी को भी पसंद नहीं आते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है कि महिलाओं को ऐसे पुरुष पसंद होते हैं, जो उनकी हर बात को गौर से सुनते हैं.


ईमानदारी


जो पुरुष ईमानदार होते हैं, वह महिलाओं को काफी पसंद आते हैं. हर महिला चाहती है कि उसका होने वाला जीवनसाथी उसके लिए ईमानदार रहे. वह हर बात उससे शेयर करे. महिलाओं के लिए रिश्ते में ईमानदारी काफी मायने रखती है. महिलाएं ईमानदार पुरुषों की ओर जल्दी आकर्षित होती हैं.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)