Chanakya Niti for Men in Hindi: लव लाइफ हो या मैरिड लाइफ दोनों में ही पुरुष और स्‍त्री के बीच भरोसा, प्‍यार होना जरूरी है, तभी जीवन में सुख रहता है. चाणक्‍य नीति में पुरुष के ऐसे गुणों के बारे में बताया गया है, जिन्‍हें महिलाएं बेहद पसंद करती हैं. ऐसे पुरुषों से महिलाएं कभी दूर नहीं जातीं, बल्कि वे इनके साथ हमेशा खुश और संतुष्‍ट रहती हैं. यही वजह है कि ऐसे पुरुषों को अपना पार्टनर बनाने के लिए हर महिला बेताब रहती है. आइए जानते हैं कि चाणक्‍य नीति में पुरुषों के बताए गए वो गुण कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं के बीच लोकप्रिय होते हैं ये पुरुष 


गुप्‍त बातें किसी को नहीं बताना: जो पुरुष अपने और पार्टनर के बीच के राज किसी को नहीं बताते हैं, उन्‍हें महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. ऐसे पुरुष को महिला कभी छोड़ना नहीं चाहती है, बल्कि उसके साथ हमेशा बहुत खुश रहती है. 


पूरी आजादी देना: जो पुरुष अपनी पार्टनर को पूरी आजादी देते हैं, उस पर शक नहीं करते हैं या उसे पूरा स्‍पेस देते हैं. ऐसे पुरुषों को महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. वे हमेशा ऐसे पुरुष के साथ रहना चाहती हैं, ताकि उन्‍हें  अपनी पहचान के साथ जीने में कोई समस्‍या न हो. 


सम्मान: ऐसे पुरुष जो महिलाओं का सम्‍मान करते हैं, उनका ख्‍याल रखते हैं, ऐसे पुरुषों को महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. हर महिला चाहती है कि उसका पति या प्रेमी न केवल उसे प्‍यार करे, बल्कि उसका सम्‍मान भी करे. ऐसे पुरुष की साथी महिला हमेशा खुद को बहुत भाग्‍यशाली महसूस करती है. साथ ही जो पुरुष, महिलाओं के आगे खुद को सर्वश्रेष्‍ठ न समझें या उसे अपने आगे कमतर साबित करने की कोशिश करे. ऐसे पुरुष को महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. 


सुरक्षा: ऐसा पुरुष जो महिलाओं की सुरक्षा करते हैं. उनकी हर जरूरत का ध्‍यान रखते हैं. उन्‍हें महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. जो पुरुष महिला के हर निर्णय में उसका साथ दें, उसे सपोर्ट करे, ऐसा पुरुष पाने की लालसा हर महिला के मन में होती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें