Chandi ki Nath Kyon Nahin Pahanni Chahiye: आपने देखा होगा कि सनातन धर्म में महिलाएं अक्सर नाक में नथ पहनती हैं. ऐसा करने से न केवल उनका सौंदर्य बढ़ता है बल्कि ज्योतिष लाभ भी होता है. लेकिन वे चांदी की नथ कभी नहीं पहनती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरेक गहने का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है, जिसका असर हमारे समूचे जीवन पर पड़ता है. आज हम आपको महिलाओं के नाक में चांदी की नथ न पहनने की वजह और संबंधित ग्रह के बारे में आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमर से ऊपर का हिस्सा भगवान का!


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमारे शरीर का कमर से ऊपर का हिस्सा भगवान का हिस्सा माना जाता है, जिसमें सोने से बने आभूषण पहनने चाहिए. स्वर्ण न केवल शुभता का प्रतीक होता है बल्कि गुरु और सूर्य से भी संबंधित होता है. वहीं कमर से नीचे के हिस्से में चांदी के आभूषण पहनने चाहिए. 


स्वर्ण आभूषण पहनने से बढ़ती है लालिमा


कहते हैं कि जब आप कमर से ऊपर के हिस्सों में सोने के गहने पहनते हैं तो इससे आपकी आभा और लालिमा बढ़ जाती है. यह आपकी नेतृत्व क्षमता, ऊर्जा और बढ़ते आत्मविश्वास का भी प्रतीक होता है. ऊपरी हिस्से में स्वर्ण आभूषण धारण करने से आपका भाग्य भी मजबूत होता है. 


क्यों नहीं पहननी चाहिए चांदी की नथ?


वहीं चांदी की बात करें तो उसकी धातु में चंद्रमा का वास माना जाता है. इससे बने आभूषण पहनने से शरीर को शीतलता मिलती है. हालांकि नाक में चांदी की नथ पहनने से शुक्र की स्थिति कमजोर होने की आशंका रहती है, जिससे आपको बचने की कोशिश करनी चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)