नई दिल्ली: छठ पूजा (Chhath Puja) का आज आखिरी दिन है. आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है. कल शुक्रवार शाम को देश के कई हिस्सों से छठ पूजा करते हुए श्रद्धालुओं की तस्वीरें आईं थीं, जिसमें लोग विधिवत पूजा करते हुए दिखाई दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले गुरुवार शाम को खरना के बाद निर्जला व्रत शुरू हुआ था जो शुक्रवार की रात भी जारी रहा. छठ पूजा (Chhath Puja) का व्रत 36 घंटे तक निर्जला रखा जाता है. छठी मइया का व्रत आज सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा होगा.


हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस बार छठ महापर्व पहले से कुछ अलग दिख रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण के बीच आस्था का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की गई हैं. एक तरफ जहां बिहार में नदी के घाटों पर जाने पर रोक नहीं है, वहीं दिल्ली में लोगों से घर पर ही छठ पर्व मनाने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें- Rashifal 21 Nov: इन 7 राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ, काम होंगे पूरे


इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि समुद्र तटों पर पूजा की अनुमति नहीं है. ओडिशा में भी एक साथ ज्यादा लोगों के जमा होकर छठ मनाने पर पाबंदी है. हरियाणा में सार्वजनिक रूप से छठ पूजा पर रोक है. वहीं झारखंड में 2 गज की दूरी का पालन करने के लिए कोरोना गाइडलाइन में कहा गया है.


VIDEO