Chhath Puja 2024: क्या आप भी बनवा रहे हैं छठ पूजा के दौरान बाल-दाढ़ी, जानें- शुभ है या अशुभ
Chhath Puja 2024: क्या आपको पता है कि छठ पूजा के दौरान बाल-दाढ़ी बनानी चाहिए या नहीं. लेकिन अगर आप बनाते हैं तो यह शुभ माना जाता है या अशुभ यहां जानें.
Chhath Puja 2024: सूर्य उपासना का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. आज के दिन आदित्य देव को खरना का प्रसाद अर्पित किया जाता है. व्रती इस दिन दूध और गुड़ से खीर बनाती हैं जिसके बाद पूजा करके प्रसाद ग्रहण करती हैं. इस पर्व की खासियत यह है कि इसमें साफ-सफाई और शुद्धता का खास ख्याल रखते हैं. पर्व के कई नियम हैं जो कि कड़ाई से पालन किए जाते हैं.
क्या कटवा सकते हैं बाल?
अगर नियमों की बात करें तो इस दौरान लोगों को सात्विक भोजन करना चाहिए. इसके अलावा मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल यह भी तैरता है कि क्या छठ के दौरान बाल या दाढ़ी बनवा सकते हैं? इसके अलावे लोगों के जेहन में सवाल यह भी तैरता है कि क्या हम इस दौरान नाखून काट सकते हैं?
नहीं माना जाता है शुभ
हालांकि, बाल दाढ़ी से जुड़ी कोई भी ऐसी कोई पौराणिक मान्यता नहीं है. लेकिन लोग अपने विवेकाधिकार से ऐसा मानकर चलते हैं कि छठ पूजा के दौरान बाल दाढ़ी नहीं बनवाने चाहिए. चूंकि यह पर्व स्वच्छता का है तो ऐसे में नहाय खाय से एक या दो दिन पहले ही सेविंग कर लेनी चाहिए.
इन चीजों का न करें सेवन
इन चार दिनों में दूध, केला, मूली, गाजर और कच्ची हल्दी जैसी चीजों के सेवन से बचना चाहिए. वहीं नारियल, नासपाती, बड़ा नींबू, संतरा और गन्ना जैसे कई फोलों को बिल्कुल भी जूठा न करें. लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस पूजा के दौरान मूली का तो इस्तेमाल होता है लेकिन भूलकर भी बैंगन और सेम जैसी सब्जी बिल्कुल भी न चढ़ाएं जो कि धरती के ऊपर फलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)