Characteristics of Scorpio Ascendant, Vrischik Rashi Lagna ke Bachhe Kaise hote hain: किसी भी बच्चे को आप पूरी तरह से अपने सांचे में नहीं ढाल सकते हैं, लेकिन उनकी राशि के जरिए उनके स्वभाव और आदतों से जुड़ी कुछ बुनियादी बातें जानकर उनकी कमियों को दूर कर सकते हैं. हम लोग वृश्चिक लग्न या राशि वाले बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हैं. वृश्चिक वाले बच्चों के अंदर किस प्रकार की प्रतिभा होती है, इसको गहराई से जानते हैं.


कैसा है व्यक्तित्व


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृश्चिक राशि के बच्चे अपने तेज दिमाग और हर काम में परिपूर्ण होने के चलते दूसरे बच्चों से अलग होते हैं. यह अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा समझदार और विश्वासी होते हैं, परंतु इनके प्रतिशोध की भावना को नियंत्रित करने की जरूरत हमेशा बनी रहती है. इनको जिन चीजों से दूर रखने की कोशिश की जाए उनके प्रति खासकर विपरीत लिंग की तरफ इनका आकर्षण बना रहता है. इस लग्न व राशि में जन्म लेने वाले बच्चे बचपन से बड़े होने तक निडर स्वभाव के होते हैं.  


बहुत सतर्क रहने वाले होते हैं


इस लग्न या राशि का बच्चा अति आत्मविश्वास से भरा होता है. उसके पैर सुडौल होते हैं. चेहरा कुछ चौड़ापन लिए होता है. वृश्चिक राशि वाला बच्‍चा बहुत सतर्क रहता है. यह कोई भी काम करने में अपने बचाव के साथ-साथ दूसरे पर घात भी लगाकर रखते हैं. वाद-विवाद में पक्ष या विपक्ष की चिंता नहीं करता है.  


अक्सर कड़वी बातें बोलते हैं 


वृश्चिक का अर्थ होता है बिच्छू, बिच्छू के गुणों की तरह इस राशि के बच्चों में भी उसी तरह के गुण व दोष होते है. जैसे बिच्छू किसी से नहीं डरता और क्रोधित होने पर अपने शत्रु को डंक मार देता है. ठीक उसी तरह वृश्चिक के लोग भी किसी से नहीं डरते और कहीं भी जाने से संकोच नहीं करता हैं. कभी-कभी कुछ ज्यादा तीखा बोल जाते हैं. यह बहुत स्पष्टवादी होते हैं. अक्सर यह बहुत कड़वी बातें ही बोलते हैं. लेकिन ये जिसके मित्र होते हैं, उससे बहुत प्रेम करते हैं. इन्हें अपनी और अपने अभिन्नों की आलोचना जरा भी बर्दाश्त नहीं होती है. 


यह भी पढ़ें: Samudra Shastra: पैर के तलवे में भी छिपा होता है सौभाग्‍य-दुर्भाग्‍य! ये है चेक करने का आसान तरीका


नुकसान की नहीं करते परवाह  


यह भौतिक सुखों को भोगने की इच्छा रखने वाले होते हैं, मंगल ठीक-ठाक हो तो इस लग्न वालों में हथियार रखने का शौक होता है. विनोद प्रिय होने के बाद भी विवादी प्रकृति के होते हैं, और झगड़ा होने पर अपनी हानि की चिंता भी नहीं करते हैं बल्कि तुरन्त हिसाब-किताब बराबर कर लेना ज्यादा पसंद करते हैं. अपने वक्तव्य को मनवाने के लिए तर्क-वितर्क करते हैं. इन्हें क्रोध भी बहुत जल्दी आता है और अपने क्रोध पर नियंत्रण भी नहीं रख पाते हैं.


बदला लेने को सदैव रहते हैं तैयार 


ऐसे बच्चे को पता हो कि वह जो करने जा रहा है उसमें विवाद की स्थितियां संभव हैं, तब भी वह उस कार्य को कर डालता है. ये अपने उचित और अनुचित कामों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करते हैं. ये विरोधी प्रकृति के होते हैं और यहां तक कि अपने स्नेही, मित्र, बंधु, कुटुंब और पत्नी या प्रेमिका से भी कटुता पूर्ण व्यवहार करने में नहीं चूकते. यह प्रतिशोध लेने में निपुण व तत्पर रहते हैं. दूसरों की कमियां निकालने में उस्ताद होते हैं.


यह भी पढ़ें: Weekly Numerology Horoscope: इन लोगों के लिए शानदार है अगला हफ्ता, अंक राशिफल से जानें किसे मिलेगा ढेर सारा पैसा!


कैसा हो आपका व्यवहार : इनके दिमाग को हमेशा व्यस्त रखिए, इन्हें विचारशीलता, माफ करने और खेल भावना को सीखने की आवश्यकता होती है. इस बाबत अभिभावकों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. इनका ग्रह स्वामी प्लूटो इन्हें शक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता प्रदान करता है, किंतु आप इन्हें प्यार और मधुरता से आगे बढ़ने के बारे में लगातार सलाह देते रहें.


जादुई मंत्र : ऐसे बच्चे केवल रोबदार व्यक्तित्व के मालिक के ही आदेश का पालन करते हैं. इन्हें हमेशा सबसे प्रेम और सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.