Diwali 2024 पूजन विधि: दीवाली पर शरीर और मन दोनों की सफाई का बहुत महत्व है. पूजन के लिए सबसे पहले एक पूजा स्थल तैयार करें और गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्ति की स्थापना करें. दीवाली का त्यौहार रोशनी का दिन होता है इसलिए इस दिन घर के अंदर और बाहर दिए जरुर जलाने चाहिए. पूजा शुरु करते समय सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें उसके बाद ही लक्ष्मी माता की पूजा करें. गणेश जी की प्रिय मिठाई, फल और फूल चढ़ाने के साथ ॐ श्री गणेशाय नमः मंत्र का जाप करें. इसके बाद गणेश जी की आरती करें जो इस प्रकार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ganesh ji ki full aarti lyrics in hindi(गणेश जी की संपूर्ण आरती)


जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥


एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी ।
माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ॥


पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा ।
लडुअन का भोग लगे, संत करे सेवा ॥


अंधें को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥


सूरश्याम शरण आए सफल कीजे सेवा |
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥


जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥


आरती पूरी होने के बाद सभी लोग गणेश जी से सबका कल्याण करने और समृद्धि की प्रार्थना करें और संसार के सुख की कामना करें.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.