नई दिल्ली: शनिवार का दिन शनि देव की कृपा पाने और शनि दोष को दूर करने कि लिए सबसे अच्छा माना गया है. इसके अलावा यह दिन हनुमानजी की उपासना करने के लिए खास है. कहते हैं कि इस दिन अगर शनिदेव की सच्ची श्रद्धा से भक्ति की जाए तो मनोकामना पूरी होती है. शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है. ज्योतिष के मुताबिक शनिवार के दिन कुछ चीजों को चाहकर या भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. 


शनिवार के दिन न खरीदें सरसों का तेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन सरसों तेल खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शनि देव नाखुश रहते हैं. जिससे इंसान के जीवन में एक के बाद एक परेशानी लगी रहती है. ऐसे में शनिवार के दिन भूलकर भी सरसों का तेल न खरीदें. 


लोहे से बनी चीजें 


ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शनिवार के दिन लोहे की चीजें नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन इसे खरीदने से शनि देव नाराज होते हैं. जिससे नौकरी और व्यापार में समस्याएं बढ़ती ही जाती हैं. हालांकि शनिवार के दिन लोहे से बनी चीजें दान करना शुभ है. शनिवार के दिन जरूरतमंदों को लोहे से बनी चीजें जरूर दान करें. 


शनिवार के दिन नमक खरीदना है निषेध


शनिवार के दिन नमक खरीदना भी निषेध बताया गया है. इसलिए ऐसे में शनिवार के दिन गलती से भी नमक नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन पीपल की जड़ में जल देना और दीया जलाना शुभ माना गया है. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूरी होती हैं.


शनिवार के दिन न खरीदें काला तिल 


शास्त्रों में शनिवार के दिन काला तिल खरीदना अशुभ माना गया है. दरअसल इस दिन काले तिल और सरसों के तेल से शनिदेव की पूजा की जाती है. शनिवार के दिन काले तिल खरीदने की मनाही है. शनिवार के दिन ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से सुख चली जाती है.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)