द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर करें इन चीजों का दान, नौकरी-व्यापार में मिलेगी बड़ी सक्सेस
Dwijapriya Sankashti Chaturthi: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने के साथ-साथ कुछ खास चीजों का दान करना बहुत लाभ देता है.
Sankashti Chaturthi ke Upay: हिंदू धर्म में सभी चतुर्थी तिथि बुद्धि के दाता भगवान गणेश को समर्पित हैं. चतुर्थी का व्रत रखना, पूजा करना बहुत लाभ देता है. इसमें कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. इनमें से कुछ चतुर्थी को विशेष माना गया है. जैसे-फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से सारे दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं. जीवन में धन-समृद्धि, सौभाग्य बढ़ता है. इस बार द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी 28 फरवरी, बुधवार को है.
संकष्टी चतुर्थी पर करें ये काम
संकष्टी चतुर्थी के दिन दान करने और उपाय करने से बड़ा लाभ होता है. नौकरी-व्यापार में सफलता पाने के योग बनते हैं. आइए जानते हैं कि संकष्टी चतुर्थी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए और क्या उपाय करना चाहिए.
परेशानियों से निजात पाने का उपाय- यदि किसी समस्या से परेशान हैं तो द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन हाथी को चारा खिलाएं. फिर गणपति बप्पा से समस्या दूर करने की प्रार्थना करें. जल्द राहत मिलेगी.
खुशहाली पाने का उपाय- द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन गरीब-जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक कपड़े, धन, फल आदि का दान करें. जीवन में खुशहाली, शांति आएगी.
सुख-समृद्धि पाने का उपाय- आर्थिक तंगी है या जीवन में ज्यादा सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं तो द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करें और उन्हें पीले गेंदे के फूल, 5 हरी दूर्वा, मोदक या लड्डू अर्पित करें. पूजा के बाद सभी में प्रसाद बांटें.
नौकरी-व्यवसाय में तरक्की पाने का उपाय- करियर में सफल होना, ऊंचा पद, पैसा और प्रतिष्ठा पाना सभी का सपना होता है. इसके लिए द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपत्ति बप्पा को 21 दुर्वा की गांठ लगाकर अर्पित करें. साथ ही गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं. फिर गणेश जी से व्यापार-नौकरी में सफलता देने की प्रार्थना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)