Feng shui Evil Eye: वास्तु शास्त्र की तरह फेंग शुई शास्त्र (Feng shui Tips)  का बहुत महत्व है.  फेंग शुई में घर से नकारात्मक शक्तियां (Negative Energy) और बुरी नजर दोष को दूर करने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं. फेंग शुई के उपाय दिन पर दिन काफी प्रचलन में हैं. बता दें कि फेंगशुई प्राचीन चीनी शास्त्र है. हाल ही में इस शास्त्र में ईविल आई (Evil Eye) का प्रचलन तेजी से देखने को मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात दें कि यह  कांच और नीले रंग से बना होता है. इसमें गोल घेरे के आकार में एक आंख जैसा पैटर्न बना होता है. यह पारंपरिक फेंगशुई ईविल आई प्रोटेक्शन (Evil Eye Protection) है. इसका गोल आकार और नीला रंग विश्वास को दर्शाता है. वहीं बीच में में आंखों की पुतली के समान बना सफेद और काला रंग पवित्रता और सतर्कता को दर्शाता है. लोग इसका इस्तेमाल घर, गाड़ी, छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाव के लिए करते हैं. 


ऐसे करें ईविल आई का इस्तेमाल (Uses of Evil Eye) - 


- इसका विशेषकर इस्तेमाल नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए किया जाता है. 
   
-  इसका लॉकेट बना कर आप हाथ या गले में पहन सकते हैं. इससे शत्रुओं की बुरी नजर नहीं लगती है.


- आप इसे कार, घर के बाहर या मुख्य द्वार के आसपास लटका सकते हैं.  इसे आप पर्स में भी रख सकते हैं. 


- आप इसे हाल या बैठक वाले कमरे में भी लटका सकते हैं. यह आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके आपको बुरी नजर से बचाएगा. 


-  Evil Eye को लगाने से घर परिवार में सकारात्मक उर्जा का विकास होगा है. सकारात्मक उर्जा घर की उन्नति में मदद करती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)