नई दिल्ली: हिंदू देवी देवताओं में कोई एक भगवान जिनसे सबसे लोग डरते हैं वे हैं शनिदेव. इसका कारण ये है कि ऐसी मान्यता है कि अगर शनिदेव (Shani Dev) नाराज हो जाएं तो कुछ दिन या महीने नहीं बल्कि लगातार कई सालों तक व्यक्ति का बुरा वक्त जारी रहता है. शनिवार (Saturday) को शनिदेव की आराधना करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है. इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोग उन पर तेल (Oil) चढ़ाते हैं, पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाते हैं, गरीबों को दान भी देते हैं. लेकिन ये सारे उपाय करने के बाद भी कई बार कुछ लोग अनजाने में शनिवार के दिन कुछ ऐसी चीजें या सामान खरीद कर घर ले आते हैं जिससे शनिदेव नाराज हो जाते हैं. शनिदेव की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहे इसके लिए शनिवार को कौन-कौन सी चीजें भूल से भी नहीं खरीदनी चाहिए (Avoid Buying), यहां जानें:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(और पढ़ें- शनिदेव के क्रोध से बचना है तो शनिवार को जरूर करें ये उपाय)


शनिवार को ये चीजें खरीदने से करें परहेज


1. तेल- शास्त्रों की मानें तो व्यक्ति को शनिवार के दिन भूल से भी तेल नहीं खरीदना चाहिए. फिर चाहे वह सरसों का तेल (Mustard Oil) हो या फिर कोई और तेल. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन तेल खरीदने से घर में कई तरह की बीमारियां आती हैं. हां शनिवार के दिन तेल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप शनिवार को तेल का दान करना चाहते हैं तो उसे एक दिन पहले ही खरीद लें.


2. लोहे का सामान- ज्योतिष शास्त्र की मानें तो लोहा शनि का धातु है और अगर शनिवार के दिन लोहा या लोहे से बनी कोई चीज (Iron) खरीदकर घर लायी जाए तो इससे शनि का प्रभाव बढ़ता है. शनिवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से घर में दुर्भाग्य आता है और व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से घिर जाता है. हालांकि तेल की ही तरह लोहे का सामान भी अगर शनिवार को दान किया जाए तो इसका दान करने वाले व्यक्ति पर शुभ प्रभाव देखने को मिलता है.


3. नमक- ऐसी मान्यता है कि तेल की तरह शनिवार को नमक (Salt) भी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है और बीमारियां भी व्यक्ति को घेर लेती हैं. शनिवार को नमक खरीदना अशुभ माना जाता है. इस दिन के अलावा आप हफ्ते के और किसी भी दिन नमक खरीद सकते हैं. 


(और पढ़ें- साल 2021 में क्या रहेगी शनि की स्थिति, जानें)


4. काला तिल- तेल की ही तरह काला तिल भी शनिवार को शनिदेव को चढ़ाया जाता है और इसीलिए शनिवार को काला तिल (Black Sesame Seeds) खरीदने की मनाही होती है. शास्त्रों की मानें तो शनिवार को काला तिल खरीदने से व्यक्ति के जरूरी कार्यों में बाधा आती है और उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.


5. ईंधन- रसोई गैस, माचिस, केरोसिन या पेट्रोल (Petrol) आदि किसी भी तरह का ईंधन (Fuel) या ज्वलनशील पदार्थ हमारे जीवन के लिए बेहद आवश्यक हैं. लेकिन इनकी खरीददारी भूलकर भी शनिवार के दिन न करें. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन अगर ईंधन खरीदा जाए तो इससे परिवार के लोगों को कई तरह के कष्ट और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.