Rules for Maa Santoshi Vrat: आप जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में सप्‍ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित रहता है. ऐसे में उस दिन उन्‍हीं देवी-देवता की विशेष पूजा की जाती है और उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए व्रत रखा जाता है. इन उपायों को करने से उनकी कृपा जल्‍द मिलने लगती है. शास्‍त्रों में भी ऐसे कई व्रत और पूजा के नियमों के बारे में बताया गया है. उसमें यह भी बताया है कि अगर उनका पालन न किया जाए तो देवी-देवता नाराज हो जाते हैं. ऐसे ही शुक्रवार के दिन संतोषी माता का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को करने से पहले आपको इन 4 नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए क्‍योंकि इनका पालन करना बेहद जरूरी होता है वरना संतोषी माता आप पर प्रसन्‍न होने की बजाए नाराज हो जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार के दिन इन नियमों का सख्‍ती से करें पालन 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं