Signs Of Death In Garuda Purana: सनातन धर्म में 18 पुराण है जिनमें से एक है गरुड़ पुराण जिसका विशेष महत्व बताया गया है. इस पुराण में व्यक्ति को मरने के बाद की दुनिया के बारे में जान पाता है. दोषी और पापी आत्मा को क्या सजा मिलती है, किसी जीवात्मा को स्वर्ग और किसे नर्क मिलता है, इन सबके बारे में विस्तार से गरुड़ पुरान में बताया गया है. इसके साथ ही इस पुराण में यह भी वर्णित है कि आखिर जब मनुष्य की मृत्यु पास होती है तो उससे पहले उसे किस तरह के संकेत मिलने लगते हैं. आइए इन संकेतों के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथों की रेखाएं देती हैं संकेत 
व्यक्ति की मृत्यु जब पास होती है तो हाथों की रेखाएं हल्की पड़ने लगती है. कई बार तो रेखाएं बिल्कुल नहीं दिखाई देती हैं. आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है.
दिखते हैं यमदूत
गरुड़ पुराण के अनुसार जिस व्यक्ति की मुत्यु में कुल एक पहर का समय होता है उनको यमराज के दूत दिखने लगते हैं. ऐसा अनुभव होने लगता है कि कोई नकारात्मक शक्ति उसके आसपास मंडरा रही है.
सपने में दिखते हैं पूर्वज
गरुड़ पुराण अनुसार जब मृत्यु निकट होती है तो व्यक्ति को कुछ के करीब उनके साये दिखते हैं जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है. ये उस व्यक्ति के अपने पूर्वज होते हैं. व्यक्ति को ऐसा लगता है जैसे वो आत्माएं उसे अपने पास बुला रही हों. 
रहस्‍यमयी द्वार
जब किसी व्यक्ति के प्राण निकल रहे होते हैं तो एक रहस्‍यमयी द्वार नजर आने लगता है. द्वार से प्रकाश की किरणें निकल रही होती हैं. कुछ लोगों को द्वार से आग की लपटें निकलती दिखती है और उसे देख व्यक्ति को अपने बुरे कर्मों की याद आने लगती है. 
व्यक्ति की परछाई
व्‍यक्ति जब मृत्यु के द्वार पर होता है तो उसे उसे पानी, शीशा और घी, तेल में खुद परछाई ही नहीं दिखती है. गरुड़ पुराण में इस बारे में उल्लेखित है. 


गरुड़ पुराण के बारे में
आपको बता दें कि गरुड़ पुराण का पाठ घर में हमेशा नहीं किया जा सकता है बल्कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तब मृत आत्मा की शांति के लिए गरुड़ पुराण का पाठ करवाया जाता है. इस पुराण में स्वर्ग, नरक, पाप, पुण्य ज्ञान से लेकर नीति, नियम और धर्म संबंधी गहरी बातों का वर्णन किया गया है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


और पढ़ें-  Garuda Purana: एक नहीं 36 तरह के हैं भयानक 'नर्क', पराई महिला से संबंध बनाने पर मिलती है ये सजा 


और पढ़ें- Garuda Purana: वो स्त्री-पुरुष जो चमगादड़, छिपकली, सांप का पाते हैं अगला जन्म, गरुड़ पुराण में वर्णित है एक एक कर्म 


और पढ़ें- Garuda Purana: मनुष्य के एक एक झूठ का होता है हिसाब, जानें झूठों को क्या मिलती है सजा, गरुड़ पुराण की ये बात करती है हैरान