Negative Energy: क्या आपके घर में हो चुका है नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश? अपनी मौजूदगी का इन 5 संकेतों से करवाती हैं अहसास; जान लें लक्षण
Signs of Negative Energy: अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाए तो वह जिंदगी को जहन्नुम बनाकर रख देगी. आज हम आपको वे 5 संकेत बताने जा रहे हैं, जिनसे आप नकारात्मक ऊर्जा को पहचान सकते हैं.
Ghar mein Nakaratmak Urja ke sanket: हमें घर में कितनी खुशियां मिलेंगी या कितने दुख आएंगे, इसके निर्धारण में वास्तु शास्त्र की अहम भूमिका मानी जाती है. अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा घुसी हो तो हर काम अधूरा पड़ा रह जाता है और क्लेश बढ़ता है. इससे आर्थिक तंगी के साथ बीमारियों का भी घर में आगमन होता है. जबकि सकारात्मक ऊर्जा के रहने पर घर में तरक्की आती है और हर व्यक्ति सफलता में चहकता हुआ दिखता है. अगर कभी आपको लगे कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का बसेरा हो गया है तो आप 5 विशेष लक्षणों के जरिए उसे पहचान कर उपाय कर सकते हैं.
नकारात्मक ऊर्जा का संकेत देने वाले लक्षण
घर में आते ही रुआंसा मन हो जाना
अगर आप घर के बाहर खुश रहते हैं लेकिन जैसे ही घर में प्रवेश करते हैं, अज्ञात चिंताएं आपको घेर लेती हैं. आपके मन में करियर-परिवार को लेकर अनिश्चितता के विचार आने लगते हैं. आर्थिक तंगी का ख्याल आपको डराने लगता है तो समझ लीजिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा पसर चुकी है.
परिवार में अक्सर कोई न कोई बीमार रहना
अगर आपके परिवार में अक्सर कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है और बहुत इलाज के बावजूद बीमारी निकल नहीं रही है तो यह नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति का संकेत हो सकता है. ऐसा होने पर घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करवाएं और उसके पश्चात हवन करवाकर घर के हर कोने में गंगा जल छिड़कें. ऐसा करने से मन शुद्ध हो जाता है.
घर में कोई न कोई दुर्घटना होते रहना
अगर आप घर में भरपूर सावधानी के बावजूद कोई न कोई दुर्घटना होते हुए देखते हैं. किसी को चोट लग जाती है, कोई गिर जाता है तो ये सब संकेत इस बात के लक्षण होते हैं कि आप जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में आपको उससे बाहर आने के लिए मंगल कल्याण यज्ञ करवाना चाहिए.
घर में किसी की मौजूदगी का अहसास होना
घर में रहते हुए अगर कई बार आपको लगता है कि कोई आपको छुपकर देख रहा है. कोई अज्ञात साया है, जो घर में अक्सर अपनी मौजूदगी का अहसास करवा रहा है. अंधेरा होने पर आपको किसी के चलने की सरसराहट महसूस होती है या किसी खाने के आवाज आती है तो ये सब संकेत भी नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति को दर्शाते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बार-बार खराब होना
आपके घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स अगर जल्दी-जल्दी खराब हो जा रहे हैं. आपके घर में आ रही बिजली भी अचानक जल्दी-जल्दी चली जाती है तो इसका मतलब ये है कि आप के घर में नेगेटिव एनर्जी घुस चुकी है. वही एनर्जी अपनी शक्ति से ये सब काम कर रही है. ऐसे में बिना घबराए घर की सफाई, मंगल यज्ञ और गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)