Griha Pravesh Muhurat Dates in March 2023: मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसी महीने नवरात्र भी हैं यानी सनातन धर्म को मानने वालों का नया साल. जिन लोगों के नए मकान बनकर तैयार हो चुके हैं, वे अब गृह प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वे पंडितों से शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं. हम उन्हें बता दें कि इस मार्च महीने में 7 दिन ऐसे शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं, जिस दिन वे अपने सपनों के आशियाने में गृह प्रवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे 7 दिन कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च 2023 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त (Griha Pravesh Muhurat in March 2023)


1 मार्च, बुधवार: गृह प्रवेश के लिए यह शुभ मुहूर्त था, जो अब निकल चुका है. लिहाजा अब इसका कोई औचित्य नहीं रहा है.


8 मार्च, बुधवार: यह इस महीने का दूसरा शुभ मुहूर्त होगा, जिसमें आप गृह प्रवेश कर सकते हैं. यह शुभ मुहूर्त 8 मार्च को सुबह 6 बजकर 39 मिनट से अगले दिन सुबह 4 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.


9 मार्च, गुरुवार: इस महीने का यह तीसरा शुभ मुहूर्त रहेगा. आप 9 मार्च को सुबह 5 बजकर 57 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक गृह प्रवेश कर सकते हैं. 


10 मार्च, शुक्रवार: आप इस दिन भी गृह प्रवेश कर सकते हैं. इसके लिए 10 मार्च को सुबह 6 बजकर 37 मिनट से रात 9 बजकर 42 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है.


13 मार्च, सोमवार: जो लोग गृह प्रवेश की तैयारी में हैं, उनके लिए 13 मार्च की रात 9 बजकर 27 मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 33 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.


16 मार्च, गुरुवार: इस दिन गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 47 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 29 मिनट तक रहने वाला है. आप इस अवधि के दौरान गृह प्रवेश कर सकते हैं.


17 मार्च, शुक्रवार: अपने नए बने मकान में गृह प्रवेश के लिए यह दिन भी शुभ रहेगा. इसके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 29 मिनट से अगले दिन तड़के 2 बजकर 46 मिनट तक रहने वाला है. 


गृह प्रवेश के समय क्या करें


ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक जिस दिन आप नए मकान में गृह प्रवेश (Griha Pravesh Muhurat in March 2023) करें, उस दिन मेन गेट पर वंदनवार यानी माला लटकाएं. इसमें कुश की रस्सी में अशोक और आम के पत्ते पिरोकर लटकाए जाते हैं. केवल मेन गेट ही नहीं बल्कि घर के ऊपर और पिछले हिस्से में भी ऐसी माला लटकाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं. गृह प्रवेश के दौरान सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें. इसके बाद मां लक्ष्मी की आराधना करें. इससे घर में हमेशा खुशहाली और समृद्धि का वास रहता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें