Holi Bhai Dooj 2024: सनातन धर्म में हर त्योहार का खास महत्व है. दिवाली और होली का त्योहार बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है. दोनों ही पर्व के बाद आने वाल द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. भाई दूज का पर्व भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का प्रतीक है. भाई दूज को भ्रात द्वितीय के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि तिलक के बाद भाई को फल, मिठाई आदि चीजें देकर लंबी आयु की कामना करते हैं. वहीं, भाई भी बहन की हर परिस्थिति में रक्षा का वचन देता है. इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहनों के भाई के तिलक करने से भाई की आयु लंबी होती है और सभी संकट दूर होते हैं. जानें इस साल होली के बाद भाई दूज कब मनाई जाएगी और भाई को टीका करने का शुभ मुहूर्त. 


होली भाई दूज 2024 डेट 


हिंदू पंचांग के अनुसार होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार होली 25 मार्च के दिन मनाई जाएगी. बता दें कि होली के बाद भाई दूज का पर्व 27 मार्च चैत्र माह की द्वितीय तिथि को मनाई जाएगी. 


Horoscope Today 20 March: कन्या-तुला राशि के व्यापारी पैसों को लेकर बरतें खास सावधानी, पढ़ें मेष से मीन का कैसा रहेगा दिन


होली भाई दूज शुभ शुहूर्त 2024


बता दें कि होली भाई दूज का त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि के दिन मनाया जाता है. इस बार द्वितीय तिथि का आरंभ 26 मार्च 2024 दोपहर 02 बजकर 55 मिनट पर हो रही है. अगले दिन 27 मार्च शाम 05 बजकर 06 मिनट पर इसका समापन होगा. बता दें कि भाई दूज का टीका 27 मार्च को दो शुभ मुहूर्त में किया जाएगा. 


इन शुभ मुहूर्त में करें भाई के टीका


पहला शुभ मुहूर्त- 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक का समय शुभ है. 


दूसरा शुभ मुहूर्त- दोपहर 03 बजकर 31 मिनट से शाम 05 बजकर 04 मिनट तक का समय शुभ बताया गया है. 


Budhwar Vrat Niyam: बुधवार के व्रत कब से करें शुरू, रखने से पहले जान लें व्रत से जुड़े नियम
 


होली भाई दूज पर यूं करें भाई के तिलक 


- होली पर सबसे पहले भाई को भोजन का निमंत्रण दें. 


- इसके बाद घर में भाई का अच्छे से स्वागत करें और उन्हें चौकी पर बैठाएं. 


- इस दौरान ध्यान रखें कि भाई का मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. 


- भाई का मुख सही दिशा में करके उसके माथे पर कुमकुम का तिलक लगाएं और चावल लगाएं.


- भाई को हाथ में नारियल दें और समस्त देवी-देवता से उसकी सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना करें. 


- बहन के तिलक करने के बाद भाई बहन को उपहार दें और उसकी रक्षा की कामना करें. भाई को प्रेम पूर्वक भोजन कराएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)