Holika Dahan 2023 date and time: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन रंगों वाली होली का त्यौहार मनाया जाता है. होलिका दहन को लेकर शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं इनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए. इस साल 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री हरि विष्णु ने नृसिंह अवतार लेकर अपने परम भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी और उसे अग्नि से बचाया था. तब से ही होली का त्यौहार मनाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होलिका दहन के दिन ना करें ये गलतियां 
 
होली के दिन लोग उपले और सूखे हुए पेड़ की लकड़ी को इकट्ठा करके उन्हें जलाते हैं. साथ ही भक्त पहलाद की पूजा भी की जाती है. होलिका दहन के दिन या होलिका दहन की पूजा में की गईं गलतियां अमीर से अमीर आदमी को भी कंगाल बना सकती हैं. इसीलिए होलिका दहन के दिन कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. 


- होलिका दहन के दिन कभी भी ना तो पैसे उधार देना चाहिए और ना ही उधार लेना चाहिए. ऐसा करने से घर में कंगाली आती है और धीरे-धीरे सुख-समृद्धि में कमी आती जाती है. 


- ऐसे लोग जिनका केवल 1 पुत्र है उन पति-पत्‍नी को कभी भी होलिका दहन की अग्नि प्रज्‍वलित नहीं करनी चाहिए. वहीं जिन लोगों की दो संतान हैं यानि कि एक पुत्र और एक पुत्री है, वो लोग होलिका दहन कर सकते हैं.
 
- होलिका दहन के दिन कोई भी सफेद चीज नहीं खानी चाहिए. दरअसल होलिका दहन फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को किया जाता है और इस दिन नकारात्मक शक्तियां ज्यादा सक्रिय रहती हैं. सफेद चीजों का सेवन करने से यह नकारात्मकता आप पर हावी हो सकती है. इसीलिए इस दिन सफेद मिठाई, खीर, दूध या दही खाने से परहेज करें. 


- कभी भी होलिका दहन में हरे भरे पेड़ों को काटकर उसकी लकड़ियां उपयोग में नहीं लाएं. बल्कि होलिका दहन में सूखी लकड़ी का ही उपयोग करना चाहिए. 


- होलिका दहन के दिन महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए. विशेष तौर पर माता का अपमान करना आप पर बहुत भारी पड़ सकता है और देखते ही देखते आप कंगाल हो सकते हैं. बेहतर होगा कि माता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें