Sawan Mahina: सावन का माह अब धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है. अधिक मास के कारण इस बार सावन में आठ सोमवार हो गए तो भक्तों को भी भोलेशंकर की पूजा करने का खूब अवसर मिला. आठ में से पांच सोमवार तो बीत ही चुके हैं और अब तीन सोमवार 14 अगस्त, 21 अगस्त और 28 अगस्त ही रह गए हैं. यह लेख उन्हीं लोगों के लिए है, जो किन्हीं कारणों से अभी तक सावन के सोमवार का लाभ नहीं ले पाए हैं. अब यह आखिरी मौका है, जब आप भोलेनाथ की आराधना कर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूं तो सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखते हुए पूरे सावन में शिवलिंग का जलाभिषेक और बेल पत्र का अर्पण किया जाता है, किंतु आप किन्हीं तरह की व्यस्तताओं में ऐसा नहीं कर सके हैं तो अब कर लें. अभी भी तीन सोमवार बचे हैं. सावन के महीने में दूध का प्रयोग करना या दूध अर्पित करना उचित नहीं है और हां तांबे के बर्तन से दूध भूलकर भी अर्पित न करें. जलाभिषेक के साथ शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें. प्रातः भोलेनाथ का पूजन करने के बाद ही जलपान या कोई अन्य कार्य करें. 


यदि आप रुद्राक्ष की माला धारण करना चाहते हैं तो इस महीने से उत्तम समय कोई नहीं हो सकता है. रुद्राक्ष धारण करने के पहले शिवजी के मंत्र का कम से कम एक माला अर्थात 108 बार जाप करने के बाद माला को शिवलिंग से स्पर्श कराने के बाद गले में धारण कर सकते हैं. हां इसके पहले आपको माला गंगा जल से धोकर पवित्र कर लेना चाहिए. 


जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है और उस बाधा को दूर करना चाहते हैं, वह ओम उमा महेश्वराय नमः मंत्र का नित्य जाप करें. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें तो बाधाएं दूर होकर जल्द से जल्द विवाह की संभावान प्रबल हो जाती हैं.


Sun Transit: इन लोगों को सूर्य दिलाएंगे मान सम्मान, कार्यों में मिलेगी सफलता; निवेश के लिए बढ़िया समय
Punarvasu Nakshatra: इस नक्षत्र वाले लोग होते हैं बेहद मेहनती, लक्ष्य को पाकर ही लेते हैं दम