Sawan Start 2023: सावन का पवित्र माह आदिदेव भगवान शंकर को समर्पित है. इसी पवित्र माह में नागपंचमी का पर्व होगा और सोमवार का दिन भोलेनाथ की विशेष आराधना का रहेगा. शुद्ध सावन मास के कृष्ण पक्ष का आरंभ तो 4 जुलाई मंगलवार से होगा, लेकिन इस माह में अधिकमास का भी प्रारंभ होगा. अधिकमास के कारण 17 जुलाई, सोमवार को अमावस्या और सावन के सोमवार के व्रत के बाद 18 जुलाई, मंगलवार को अधिक श्रावण मास शुक्लपक्ष का प्रारंभ होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागपंचमी का पर्व 7 जुलाई शुक्रवार को होगा, जिस दिन कालसर्प योग के निवारण के लिए विशेष पूजन किया जाता है. जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प योग है, उन्हें तो इस तारीख को अपनी डायरी में नोट करने के साथ ही मोबाइल पर रिमाइंडर भी लगा लेना चाहिए. उस दिन कालसर्प योग के निवारण के लिए निर्धारित पूजा को करने से कालसर्प योग का दोष समाप्त हो जाता है. वैसे भी कहा जाता है कि नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए भोलेशंकर को प्रसन्न कर लीजिए, इसलिए सावन शुरू होते ही नित्य किसी भी शिवमंदिर में शिवलिंग पर एक लोटा जल अवश्य ही चढ़ाएं. इस बीच घर में रुद्राभिषेक भी प्लान कर सकते हैं.   


4 जुलाई, मंगलवार- शुद्ध श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रारंभ


6 जुलाई, गुरुवार- संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत


7 जुलाई, शुक्रवार- नाग पंचमी


9 जुलाई, रविवार- भानु सप्तमी


10 जुलाई, सोमवार- श्रावण मास का पहला सोमवार व्रत


11 जुलाई, मंगलवार- भौमव्रत


13 जुलाई, गुरुवार- कामदा एकादशी व्रत


15 जुलाई, शनिवार- शनि प्रदोष व्रत


16 जुलाई, रविवार- कर्क राशि की सूर्य संक्रांति, सूर्य दक्षिणायन में


17 जुलाई, सोमवार- सोमवती अमावस्या, श्रावण मास का दूसरा सोमवार व्रत


18 जुलाई, मंगलवार- अधिक श्रावण मास शुक्लपक्ष प्रारंभ


21 जुलाई, शुक्रवार- वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत


24 जुलाई, सोमवार- श्रावण मास का तीसरा सोमवार व्रत


26 जुलाई, बुधवार- बुधाष्टमी पर्व


29 जुलाई, शनिवार- पुरुषोत्तमी एकादशी व्रत


31 जुलाई, सोमवार- श्रावण मास का चौथा सोमवार व्रत


1 अगस्त, मंगलवार- श्रावण शुक्ल पूर्णिमा