नई दिल्ली: मंगलवार आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देगा. पूरा दिन आप उत्साह से भरपूर रहेंगे, जिसका सीधा असर आपके कार्यक्षेत्र में दिखेगा. मेहनत के अनुसार आपको सफलता मिलेगी. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे और धन लाभ भी होगा. हालांकि दो बातों का आपको खास ख्याल रखना होगा. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए मंगलवार कैसा रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries): मंगलवार को व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे. आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है. परिवार की तरफ से आप बेफिक्र रहेंगे. भाग्य आपके साथ है. कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी.


वृषभ (Taurus): शिक्षा प्राप्ति के लिए मंगलवार अच्छा है, आपको मेहनत के अनुसार सफलता मिलेगी. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जाने की योजना सफल होगी. आप में कार्य को करने के लिए नवीन उर्जा का संचार होगा. दिन कामकाज के लिए बेहतर है.


मिथुन (Gemini): आपका दिन शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र में प्रभाव बना रहेगा. अच्छा धन लाभ होगा. परिवार की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे. दिनभर चुस्ती-फुर्ती के साथ आप अपने प्रत्येक कार्य को बहुत ही आसानी से पूरा करेंगे. छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.


कर्क (Cancer): मांगलिक कार्यों के लिए मंगलवार शुभ रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा. बहुत दिनों के बाद किसी अपने से मिलने का मौका मिलेगा. नवीन कार्य की शुरुआत लाभकारी रहेगी. कोर्ट-कचेहरी के मामलों से मुक्ति मिल सकती है. कामकाज में अच्छा धन लाभ होगा.


सिंह (Leo): दिन अच्छा व्यतीत होगा. व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन होगा. उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिलेगा. दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है. कार्यक्षेत्र में भी उत्तम स्थिति देखने को मिलेगी. घर में खुशी का माहौल बनेगा.


कन्या (Virgo): आपका दिन शुभ रहेगा. कामकाज में सफलता के साथ लाभ होगा. आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे. थोड़ी बेचैनी महसूस कर सकते हैं. आपका खराब स्वास्थ्य आपकी बेचैनी का कारण होगा. छात्रों का मन पढाई में नहीं लगेगा.


तुला (Libra): मंगलवार को परिवार का उत्तम सुख प्राप्त होगा. मांगलिक कार्य या समारोह में शामिल होंगे. व्यक्ति विशेष से मुलाकात यादगार रहेगी. कामकाज के लिए दिन उत्तम है, मन में नया उत्साह और जोश दिखाई देगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.


वृश्चिक (Scorpio): पूरे दिन आप उत्साह से भरपूर नजर आएंगे. मांगलिक कार्य में शिरकत करेंगे. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी प्रशंसा करेंगे. सराहनीय कार्य करेंगे. भाग्य का साथ मिलने वाला है. आप मीठी वाणी बोलकर दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होंगे.


धनु (Sagittarius): मंगलवार को आप काफी प्रसन्न रहेंगे. आपके सहज ज्ञान में वृद्धि होगी और विचारों में दृढ़ता आएगी. आप वार्तालाप की निपुणता एवं अपनी चुस्ती-चालाकी का प्रयोग करते हुए अपने कार्यों को पूरा करेंगे. परिवार के सदस्यों की तरफ से सुख और सहयोग मिलेगा.


मकर (Capricorn): आपका दिन अच्छा बीतेगा. शरीर में भी फुर्तीला पन देखने को मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. नौकरी के हालात भी अच्छे बने रहेंगे. जैसा चाहोगे वैसा ही फल पाओगे. दिन कामकाज के क्षेत्र में लाभदायक सिद्ध होगा.


कुंभ (Aquarius): चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी. आप अपनी कार्य योजनाओं को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे. पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा. आप अच्छे कार्य की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे. मानसिक शांति मिलेगी.


मीन (Pisces): अपने दिन को बेहद खास बनाने के लिए आप परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे, मन प्रसन्न रहेगा. आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी. भाग्य का पूरी तरह से तो साथ नहीं मिलने वाला परन्तु आपके कोई कोर्ट-कचेहरी से संबंधित मामले हैं तो उनमें थोड़ी राहत आपको मिल सकती है.


LIVE TV