नई दिल्ली: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. यह महीने कई राशियों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है. इस महीने कई जातकों को अपने करियर में प्रमोशन मिलने वाला है. वहीं कई जातकों को बिजनेस में कई बड़े सौदे हाथ लगने वाले हैं. कुछ राशियों को इस महीने ज्यादा मेहनत करने और सतर्क रहने की जरूरत होगी. आइये जानते हैं कि इस महीने आपका करियर राशिफल (September 2021 Horoscope) कैसा रहेगा:-


मेष


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजनेस में सफलता मिलने की संभावनाएं और बेहतर होंगी. आप जितना परिश्रम करेंगे, उसके अनुरूप परिणाम मिल सकते हैं. आप योजना बनाकर करियर में मेहनत करेंगे, तो सफलता आपसे दूर नहीं रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बेहतर होगी. कारोबार और स्वरोजगार करने वालों के लिए यह महीना फायदेमंद है. काम-धंधे में प्रगति होगी. 


वृषभ


जो लोग पहले से ही सरकारी नौकरी में हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है. वेतन में वृद्धि हो सकती है या कोई महत्वपूर्ण दायित्व मिल सकता है. महीने की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी. जो लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. साझेदारी में कारोबार करते हैं, तो कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिलेगा. व्यापार करने वालों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 


मिथुन


बिजनेस में आगे बढ़ने का समय है. आप अपने करियर में जितनी मेहनत करने ही फल मिलेगा. अगर निष्ठापूर्वक परिश्रम करेंगे, तो अच्छा लाभ प्राप्त होगा. कारोबार में भी तरक्की होने की संभावना है. आपको अपने काम में आनंद आएगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. अगर नौकरी करते हैं तो प्रमोशन हो सकता है और जिम्मेदारी बढ़ सकती है.      


कर्क


ये महीना आपके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहेगा. इस महीने आपको बहुत ध्यान से काम करने..की जरूरत है. यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने की संभावना है. कार्यालय में आपका  महत्व बढ़ सकता है. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है.  करियर में चुनौतियां होंगी लेकिन आप सफलतापूर्वक सामना करते हुए आगे बढ़ेंगे. 5 सितंबर के बाद आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. 


सिंह


स्वभाव में उग्रता के कारण कुछ बनते काम अटक सकते हैं. इसलिए बातचीत में थोड़ा संतुलन और संयम बनाकर रखें. आपको अपनी उग्रता पर भी नियंत्रण रखना होगा. आपको अपनी हाजिरवाबी से नौकरी में काफी लाभ होने की संभावना है. अगर आप कोई दिमागी काम करेंगे, तो उसमें पूरी सफलता मिलेगी. इस माह राहु के गोचर के परिणामस्वरूप आप करियर को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे. 


कन्या


इस महीने आपका करियर उतार-चढ़ाव से भरपूर रहेगा. लाख चाहने के बाद भी बिजनेस डील फाइनल होने में दिक्कत आ सकती है. अपने प्रयासों में कमी न आने दें. सितंबर का उत्तरार्ध आपके लिए अच्छे समाचार लेकर आएगा. नौकरीपेशा वालों के के लिए माह का पूर्वार्ध सामान्य रहने की उम्मीद है, लेकिन कारोबार करने वालों के लिए यह समय थोड़ा कमजोर रहेगा. हो सकता है कि आपको परिश्रम के अनुसार लाभ न हो.


तुला


सितंबर का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. कामकाज में मन लगेगा. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कारोबार-व्यापार करने वालों के लिए आय के स्रोत बने रहेंगे. उनके लिए महीने का पूर्वार्ध, उत्तरार्ध की तुलना में ज्यादा अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए परिश्रम से अच्छी सफलता का समय है. मेहनत से पीछे न हटें, सफलता मिलेगी. 15 सितंबर को वृहस्पति वक्री चाल से नौकरीपेशा लोगों के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल हो जाएंगी. 


वृश्चिक


नौकरीपेशा हों या स्वरोजगार करने वाले या फिर व्यापार-व्यवसाय करने वाले, अपने काम में आपका भरपूर मन लगेगा. परिश्रम और मनोयोग से प्रयास करेंगे और लाभ भी होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ के अवसर बनेंगे. प्रमोशन भी हो सकता है. वक्री वृहस्पति विशेष बल देने वाला है. धनागमन होगा. सबका सहयोग प्राप्त होगा और लाभ के नए अवसर खुलेंगे. 


धनु


आपकी मेहनत आपके प्रयासों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. इससे आपके सारे काम सरलता से बनेंगे. मन प्रसन्न रहेगा.  धनागमन के पुराने स्रोतों के अलावा नए स्रोत भी खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए मान-सम्मान प्रतिष्ठा का समय है. बिजनेस-व्यापार करने वाले लोगों के लिए तो यह समय बहुत ही उत्तम है. आपके कामकाज में आने वाली सारी बाधाएं आपके व्यवहार से खुद ही दूर होती जाएंगी. इससे आपका उत्साह बहुत बढ़ा हुआ रहेगा और कामकाज में भी मन लगेगा. मानसिक तौर पर आप बहुत मजबूत महसूस करेंगे. 


मकर


आपके लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. कुछ चीजों को लेकर अचानक लाभ हो सकता है, तो वहीं कुछ काम बनते-बनते रूक सकते हैं. कारोबार-व्यापार में तरक्की होगी. आय के स्रोत बने रहेंगे. 15 सितंबर को वृहस्पति का गोचर मकर में होने से काम-धंधे के अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. 17 सितंबर को कन्या राशि में सूर्य के जाने से नौकरीपेशा लोगों के लिए ट्रांसफर आदि की संभावना बनेगी. 


ये भी पढ़ें- Astrology: इन राशियों के लोग होते हैं सबसे ज्यादा भरोसेमंद, जानिए कैसे करें पहचान


कुंभ


पदोन्नति के प्रबल योग हैं. हालांकि महीने के उत्तरार्ध में स्थितियां विपरीत हो सकती हैं. काम-काज में ...उतार-चढ़ाव हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की कामकाज में तरक्की होगी. कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा होगी. मान-सम्मान बढेगा. आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास कर सकते हैं. स्थितियों का सामना गुस्से में नहीं बल्कि सूझबूझ के साथ करें. 


मीन


इस महीने सफलता के लिए भागदौड़ और परिश्रम की बहुत जरूरत होगी. कुल मिलाकर अधिक मेहनत और कम लाभ वाली स्थिति रहेगी. कामकाज या नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे, हालांकि आपके शत्रु भी आप पर हावी होने का प्रयास कर सकते हैं. बहुत सावधानी से काम करने की जरूरत है. मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखें. प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दें. ये प्रयास आगे चलकर फलीभूत होंगे. 15 सितंबर के बाद स्थितियों में आंशिक तौर पर सुधार होने लगेगा. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


LIVE TV