Krishna 56 Bhog: शनिवार के दिन यानि कि 2 नवंबर के दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार है. भक्त इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्री कृष्ण को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं. हालांकि अगर कोई भी भक्त किसी भी कारण से 56 तरह का भोग नहीं लगा पाता है तो वह माखन-मिश्री का भोग जरूर लगाएं. कई लोग 56 प्रकार के भोग का नाम याद नहीं रख पाते हैं तो यहां उनके लिए हम सभी 56 तरह के भोग का नाम लिख रहे हैं. जिन्हें पढ़कर आप भगवान को भोग लगा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

56 भोग की लिस्ट, यहां पढ़ें


पंजीरी, माखन-मिश्री, खीर, रसगुल्ला, जलेबी, रबड़ी, जीरा-लड्डू, मालपुआ, मोहनभोग, मूंग दाल हलवा, घेवर, पेड़ा, काजू-बादाम बर्फी, पिस्ता बर्फी, पंचामृत, गोघृत, शक्कर पारा, मठरी, चटनी, मुरब्बा, आम, केला, अंगूर, सेब, आलूबुखारा, किशमिश, पकौड़े, साग, दही, चावल, कढ़ी, चीला, पापड़, खिचड़ी, बैंगन की सब्जी, दूधी की सब्जी.


इसके अलावा पूड़ी, टिक्की, दलिया, देसी घी, शहद, सफेद-मक्खन, ताजी क्रीम, कचौरी, रोटी, नारियल पानी, बादाम का दूध, छाछ, शिकंजी, चना, मीठे चावल, भुजिया, सुपारी, सौंफ, पान और मेवा आदि चीजें शामिल हैं.


भोग लागने के बाद पढ़ें कृष्ण चालिसा


भक्त ये 56 भोग भगवान कृष्ण को अर्पित कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. भोग लगाने के बाद भक्तों को श्री कृष्ण चालिसा भी पढ़ना चाहिए. ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण और ज्यादा प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर खूब कृपा बरसाते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)